जबलपुर। घमापुर पुलिस ने हथियारों से लेस होकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस को पकड़े गए आरोपियों से पिस्टल, कारतूस, चाकू आदि बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी घमापुर मनीष कुमार ने बताया कि बीती रात मसूचना मिली कि कुछ युवक हथियार लेकर मारपीट करने के इरादे से शीतलामाई मंदिर तमेरा मोहल्ला के पास घूम रहे हैं। सूचना पर शीतलमाई मंदिर के पास रात लगभग 3.15 बजे दबिश दी गई। शीतलामाई मंदिर के आगे तमेरा मोहल्ला के पास कुछ युवक हथियार लिये हुये खडे दिखे जो पुलिस को देखकर एक सफेद रंग की टाटा सफारी क्रमांक एमपी 19 सीबी 4167 मेें बैठकर भागे। उक्त टाटा सफारी का पीछा किया तो मुख्य रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म नम्बर 6 के सामने उक्त टाटा सफारी वाहन खड़ा कर वाहन से उतरकर सभी भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करते हुये 2 युवकों को पकडा, शेष भागने मे सफल हो गये।
सफारी में मिली पिस्टल
पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों की तलाशी ली गयी तो एक पहने हुये पेंट के दाहिने जेब मे एक बटनदार चाईना चाकू रखे एवं दूसरा अपनी कमर में चायना चाकू खोसे मिला। दोनों से नाम पता पूछने पर अपने नाम यश तिवारी उम्र 19 वर्ष निवासी गढ़ा बजरिया गढ़ा एवं अरूण कोरी उर्फ चिकना उम्र 22 वर्ष निवासी कांचघर घमापुर बताये। टाटा सफारी क्रमांक एमपी 19 सीबी 4167 की तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर ड्रायवर के बगल वाली सीट के नीचे एक पिस्टल जिसकी मेगजीन में एक कारतूस लोड रखी मिली। कार से उतरकर भागने वाले अपने साथियों के नाम सम्राट उर्फ डाक्टर चौधरी, तरूण पटैल, राहुल काला, दीपक जाटव एंव सत्यम कुचबंधिया बताया। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक गनपत सिंह, प्रधान आरक्षक गोपाल, सुशील हल्दकार, राकेश सिंह, राजेश सिंह, आरक्षक विवेक, सुनील, अखिलेश, विजय धुर्वे, विद्यासागर की सराहनीय भूमिका रही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved