img-fluid

अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपी क्राईम ब्रांच और थाना बाणगंगा की कार्यवाही में गिरफ्तार

August 26, 2023

  • थाना द्वारकापुरी में रजिस्ट्रार के घर घुसकर धमकी देने वाले आरोपियान का मुख्य सरगना अजय चौहान घर से बेच रहा था अवैध शराब ।
  • आरोपियो के कब्जे से 108.65 बल्क लीटर कीमती 33,840/– रुपये करीबन की अवैध शराब बरामद ।
  • आरोपियान अवैध शराब बेचने के आदतन बदमाश हैं ।

इंदौर (Indore)। शहर में अपराध पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा शहर में अवैध शराब की तस्करी, अवैध मादक पदार्थ सबंधी प्रकरणो में आरोपियों की धरपकड लगातार की जा रही हैं। इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना बाणगंगा इंदौर क्षेत्र में अवैध शराब की ब्रिकी हो रही हैं। मुखबिर की सूचना पर मुताबिक योजना के क्राईम ब्रांच एवं थाना बाणगंगा की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर (1). अजय चौहान नि. नई बारोली सांवेर रोड़ (2). राधाबाई चौहान नि सदर को पकडा जिनके कब्जे से 21 वाँटल बीयर, बीयर के डब्बे 46 नग एवं देशी मदिरा सफेद शराब की 07 पेटी एवं एक पेटी 01 मसाला शराब, इस प्रकार कुल 108.65 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद की गई।

आरोपी अजय चौहान से पूछताछ करते उसने बताया कि थाना द्वारकापुरी क्षेत्र सुदामा नगर ई- सेक्टर में रजिस्ट्रार के घर घुसकर धमकी देने वाली घटना मेरे तथा मेरे तीन साथियो द्वारा की गई थी ।आरोपी तथा फरियादी के वाहन की आपस में टक्कर होने के कारण विवाद होने से आरोपी अजय चौहान ने अपने साथियों के साथ फरियादी के घर में बदला लेने गया था। आरोपियो के विरुद्ध थाना बाणगंगा पर अपराध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Share:

एक यात्री ट्रेन में आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए तमिलनाडु के मदुरै में

Sat Aug 26 , 2023
चेन्नई । तमिलनाडु के मदुरै में (In Tamil Nadu’s Madurai) शनिवार को एक यात्री ट्रेन में (In A Passenger Train) आग लगने से (By Fire) नौ लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए (Nine People Died and 20 Injured) । रेलवे सूत्रों ने बताया कि यह घटना शनिवार तड़के लखनऊ-रामेश्वरम एक्सप्रेस में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved