इंदौर। धार रोड (Dhar Road) पर चंदन नगर(Chandan Nagar) वाइन शॉप के सामने कल रात हुई इंटीरियर डिजाइनर अतुल जैन निवासी द्वारकापुरी की हत्या में पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया। कट लगने के मामूली विवाद में आरोपियों ने चाकू से हमला किया था जिससे अतुल की मौत हो गई थी।
जानकारी के अनुसार द्वारकापुरी निवासी 30 वर्षीय अतुल पिता महेश जैन अपने दोस्त धीरेंद्र पांचाल के साथ एक अन्य दोस्त निखिल से मिलने उसके घर गया था। लौटते वक्त चंदन नगर वाइन शॉप के सामने उसकी फॉच्र्यूनर से एक्टिवा पर सवार दो युवकों को कट लग गया था। इस विवाद के चलते गाड़ी चला रहे धीरेंद्र से आरोपियों की बहस हो गई और बात इतनी बढ़ गई कि एक आरोपी ने चाकू निकालकर उस पर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन अतुल बीच-बचाव करने आ गया। इस पर बदमाश ने उसके पेट में तीन-चार वार किए। धीरेंद्र घायल अतुल को गाड़ी में डालकर अस्पताल ले गया, लेकिन अधिक खून बहने से उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना के बाद बदमाश भाग निकले थे। पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने बताया कि पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों रोहित अहिरवार तथा आयुष निवासी नगीन नगर की पहचान कर ली है। बताया जा रहा है कि दोनों हमलावरों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि प्रारंभिक जांच में गाड़ी से कट लगने की बात ही सामने आ रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र के तमाम सीसीटीवी कैमरों को चेक किया, लेकिन ज्यादातर बंद मिले। आश्चर्य की बात तो यह है कि वाइन शॉप के पास कोई भी कैमरे चालू नहीं मिले, जबकि भीड़भाड़ वाले इलाके में आए दिन घटनाएं होती रहती हैं। बताया जा रहा है कि हत्याकांड के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved