देश

सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी, दो आरोपियों ने चार लोगों से 39 लाख उड़ाए

डेस्क। सचिवालय में नौकरी दिलाने का वादा करके 4 लोगों से 39 लोगों से ठगी की गई। महाराष्ट्र पुलिस ने ठाणे जिले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ितों में एक दिव्यांग महिला है जो कि कल्याण शहर में फोटोकॉपी और टाइपिंग की दुकान चलाती है। उसने दावा किया कि आरोपियों में से एक व्यक्ति उसकी दुकान पर आता था। उस व्यक्ति ने महिला से मंत्रालय (सचिवालय) में नौकरी दिलाने में मदद की पेशकश की थी। यही नहीं उस व्यक्ति और उसके एक अन्य साथी ने तीन अन्य लोगों के साथ भी सचिवालय में नौकरी दिलाने का झूठा वादा किया।


जब पीड़ित नौकरी का पूछते तो दोनों आरोपी टालमटोली कर देते। बाद में जब पीड़ितों को शक हुआ तो उन्होंने अपना चैक वापस मांगा। तो आरोपियों ने कहा कि उनका चैक बाउंस हो गया है। दोनों आरोपियों ने चारों पीड़ितों से कथित तौर पर 39,71,800 रुपये लिए थे। महिला की शिकायत पर कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर कोलसेवाड़ी पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात), 506 (आपराधिक धमकी) और धारा 34 (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया है।

Share:

Next Post

आज चंद्रमा-मंगल के संयोग से बनेगा महालक्ष्मी योग, इन 3 राशियों को बंपर लाभ

Sun Jun 30 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । वैदिक ज्योतिष शास्त्र(Vedic Astrology) के अनुसार, सभी ग्रह एक निश्चित अंतराल (Fixed interval)के बाद राशि और नक्षत्र परिवर्तन (Zodiac and constellation changes)करते हैं। ग्रहों के सेनापति(Commanders of the Planets) 1 जून 2024 से मेष राशि में विराजमान है। दृक पंचांग के अनुसार, 30 जून को सुबह 07 बजकर 34 मिनट पर […]