• img-fluid

    झाबुआ में अनाज खरीदी व्यापारी के साथ हुई लूट में दो आरोपी गिरफ्तार

  • December 26, 2022

    झाबुआ। जिले के थान्दला थाना क्षेत्र अंतर्गत रूंडीपाड़ा (Rundipada) में गत सप्ताह एक अनाज खरीदी व्यापारी के साथ हुई लूट के आरोपितों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जिले के थांदला अनुविभाग में लगातार हो रही चोरी और लूट की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी। ऐसे में पांच दिन की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा अंततः लुटेरे पकड़ लिए गए।


    पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन (Superintendent of Police Jhabua Agam Jain) द्वारा बताया गया कि थाना प्रभारी थांदला को उक्त लूट की वारदात का जल्द से जल्द खुलासा कर आरोपियों को पुलिस गिरफ्त में लेने हेतु निर्देशित किया गया था, ओर इस हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी थांदला रविन्द्रसिंह राठी के मार्गदर्शन में पुलिस टीमें बनाकर उक्त मामले का खुलासा करने की जिम्मेदारी दी गई थी। उक्त निर्देशों (instructions) के तारतम्य में थांदला पुलिस द्वारा दो अलग-अलग टीम गठित की गई। एक पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया। साथ ही एक अन्य टीम द्वारा वारदात में शामिल अज्ञात बदमाशों की पहचान हेतु अपने विश्वसनीय मुखबिरों के माध्यम से कार्य किया जा रहा था। तभी रविवार की रात्रि को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की दो व्यक्ति जिनके द्वारा ग्राम रूण्डीपाडा में कपास व्यापारी के साथ लूट की गई थी, वे गोरियाखदान-भीमपुरी फाटे पर खड़़े हैं। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा घेराबंदी करते हुए दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम राहुल पिता बदहिंग भूरिया निवासी काकनवानी एवं कपिल पिता कांजी गोहरी निवासी भीमपुरी (Bhimpuri) का होना बताया। आरोपियों के द्वारा उक्त लूट की वारदात को करना स्वीकार किया गया।

    अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला रवीन्द्र राठी ने बताया कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पुलिस द्वारा न्यायालय से दोनों आरोपितों को रिमांड पर मांग लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपितों से पूछताछ कर लूटी गई रकम की बरामदगी संबंधी कार्रवाई की जाएगी।

    Share:

    क्रिसमस के दिन ठंड ने उत्तर भारत में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

    Mon Dec 26 , 2022
    नई दिल्ली । उत्तर भारत में (In North India) क्रिसमस के दिन (On Christmas Day) ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए (Cold Broke All Records) । आज राजस्थान के चूरू में (Today In Churu, Rajasthan) तापमान 0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया (Temperature Recorded 0 Degree Celsius) । भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved