• img-fluid

    गणेश विसर्जन के दौरान दो हादसे

  • October 02, 2023

    • छात्र की डूबने से मौत, लोडिंग पलटने से 9 बच्च्े घायल

    इंदौर। गणेश विसर्जन के दौरान हादसों का दौर जारी है। अभी तक हुए हादसों में चार युवकों की डूबने से मौत हो गई। कल फिर एक युवक डूब गया और उसकी मौत हो गई। वह नरसिंहपुर का रहने वाला था और यहां पढ़ाई करने के लिए आया था। साथियों के साथ वह गणेश विसर्जन करने के लिए गया था। ऐसे ही एक हादसे में कार की टक्कर के बाद लोडिंग भी पलट गई, जिससे उसमें सवार कई बच्चे घायल हुए हैं।

    19 साल के अक्षत रघुवंशी के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। अक्षत स्कीम नंबर 78 में रहकर बीबीए की पढ़ाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि कल वह दोस्तों के साथ ओखलेश्वर क्षेत्र में गणेश विसर्जन के लिए गया था। नदी में नहाने के दौरान उसका पैर फिसला और वह डूब गया। घटना के बाद उसके शव को बाहर निकाला गया। नरसिंहपुर में रहने वाले उसके परिजन को घटना की जानकारी दे दी गई है।

    भोपाल पासिंग कार ने मारी टक्कर
    गणेश विसर्जन कर लौट रही बच्चों से भरी एक लोडिंग कार की टक्कर से पलट गई, जिसमें कई बच्चे घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बड़ी भमोरी और सुखलिया के मालवीय नगर के रहने वाले कुछ बच्चे एक लोडिंग वाहन में सवार होकर गणेश विसर्जन के लिए भोपाल रोड पर एक तालाब में गए थे। तभी भमोरी पुल के पास भोपाल पासिंग एक कार ने उनकी लोडिंग को ओवरटेक करने के दौरान टक्कर मार दी, जिससे लोडिंग पलट गया और उसमें सवार 9 बच्चे घायल हो गए। एक बच्चे को ज्यादा चोटें आने की बात सामने आ रही है। कार वाले को भी चोटें आने की बात कही जा रही है। घायल बच्चों की खैर-खबर लेने के लिए विधायक रमेश मेंदोला अस्पताल पहुंचे और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

    Share:

    इंदौर से संचालित हुईं सबसे ज्यादा 2560 उड़ानें, सितंबर में बना उड़ानों का रिकार्ड

    Mon Oct 2 , 2023
    इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल ने सितंबर माह में एक और इतिहास रच दिया। सितंबर माह में इंदौर से कुल 2560 यात्री उड़ानों का संचालन हुआ, जो इंदौर के इतिहास में सर्वाधिक है। इसके साथ ही यात्री संख्या में भी अगस्त की अपेक्षा करीब 8 हजार की बढ़ोतरी हुई है। उम्मीद जताई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved