नई दिल्ली (New Dehli) । ट्विटर का लोगो बदलकर (By changing) एलन मस्क ने X को नया लोगो (logo) बनाने का एलान (declare) किया था, साथ ही यूआरएल (URL) को लेकर भी एक बड़ी घोषणा (Announcement) की थी. इसको लेकर क्या अपडेट (Update) है, जानिए यहां-
ट्विटर के मालिक एलन मस्क इसकी आइकॉनिक पहचान ब्लू बर्ड यानी ट्विटर के लोगों को ही बदल रहे हैं. कल एलन मस्क ने इसको लेकर ट्वीट किया और ट्विटर का लोगो बदलकर X करने का ऐलान किया है. हालांकि एलन मस्क ने कल ही अपने ट्वीट्स के जरिए इस बात का भी ऐलान किया कि ट्विटर के लोगो को बदलने के साथ ही इसके यूआरएल में भी कुछ बदलाव किया जाएगा. ट्विटर की वेबसाइट तक पहुंचने के लिए एलम मस्क ने नए लिंक की घोषणा की थी जो काम कर रहा है.
एलन मस्क ने ट्वीट करके किया ऐलान
एलन मस्क ने ट्वीट करके कहा था कि X.com अब से ट्विटर को रीडायरेक्ट करेगा यानी X.com यूआरएल डालने पर यूजर्स ट्विटर की साइट खोल पाएंगे. अब X.com डालने पर ट्विटर की साइट खुल रही है और ये ट्विटर का एक बड़ा बदलाव है. एलन मस्क ने कल ही ये भी कहा था कि उन्हें ट्विटर के बर्ड लोगो की जगह X को लोगो बनाने के लिए लोगों के सुझाव चाहिए और जैसे ही उन्हें उपयुक्त लोगो मिल जाएगा, वो इस बर्ड को बदल देंगे.
https://t.co/bOUOek5Cvy now points to https://t.co/AYBszklpkE.
Interim X logo goes live later today.
— Elon Musk (@elonmusk) July 23, 2023
ट्विटर की सीईओ लिंडा याकारिनो ने ट्वीट करके दी जानकारी
ट्विटर की सीईओ लिंडा याकारिनो ने अब से कुछ घंटे पहले ट्वीट कर कहा कि X को भविष्य में होने वाली असीमित इंटेरेक्शन की स्थिति माना जा सकता है. इसको मुख्य रूप से ऑडियो, वीडियो, मैसेजिंग, पेमेंट्स/बैंकिंग पर केंद्रित होकर आइडिया, गुड्स, सेवाओं और अवसरों के लिए एक स्थान माना जा सकता है. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के दम पर X हम सबसे उस तरह से कनेक्ट कर पाएगा जिसके बारे में हम सब ने अभी कल्पना करना शुरू कर दिया है.
It’s an exceptionally rare thing – in life or in business – that you get a second chance to make another big impression. Twitter made one massive impression and changed the way we communicate. Now, X will go further, transforming the global town square.
— Linda Yaccarino (@lindayaX) July 23, 2023
एलन मस्क ने कल ट्वीट कर ट्विटर का लोगो बदलने का किया था एलान
एलन मस्क ने ट्वीट कर लिखा कि जल्द हम ट्विटर की बर्ड को गुड बॉय बोल देंगे. एक और ट्वीट में मस्क ने लिखा कि यदि आज रात तक कोई बढ़िया लोगो पोस्ट होता है तो वे उसे कल से लाइव कर देंगे. यानि वही ट्विटर का नया लोगो हो जाएगा.
जहां तक ट्विटर के लोगो की बात है फिलहाल यूजर्स के स्मार्टफोन में मौजूद ट्विटर एप पर भी फिलहाल इसकी ब्लू बर्ड का ही लोगो दिखाई दे रहा है. यानी एलन मस्क को अभी अपना पसंदीदा X लोगो नहीं मिल पाया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved