नई दिल्ली: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter के नए चीफ Elon Musk के ताजा फैसले ने एक बार फिर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. हाल ही में मस्क ने ट्विटर के 150 करोड़ अकाउंट्स का सफाया करने का ऐलान किया है. मस्क ने बताया कि ट्विटर 150 करोड़ निष्क्रिय अकाउंट्स के नाम को खाली करने जा रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि कहीं आपका भी अकाउंट डिलीट तो नहीं हो जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केवल उन अकाउंट्स को डिलीट किया जाएगा, जिनसे पिछले कई सालों से कोई ट्वीट नहीं किया गया है.
एलन मस्क ने निष्क्रिय अकाउंट को डिलीट करने की जानकारी ट्विटर पर दी है. उन्होंने लिखा, “ट्विटर जल्द ही 150 करोड़ अकाउंट्स के नाम खाली करना शुरू कर देगा.” इससे प्लेटफॉर्म पर कई ट्विटर हैंडल, यूजरनेम आदि इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध रहेंगे. मस्क ने बताया कि निष्क्रिय अकाउंट का डिलीट किया जाना जाहिर है, क्योंकि इनसे पिछले कई साल से एक भी ट्वीट नहीं किया गया है.
Twitter will soon start freeing the name space of 1.5 billion accounts
— Elon Musk (@elonmusk) December 9, 2022
Inactive अकाउंट्स हटेंगे
कुछ ट्विटर यूजर्स ने शिकायत की है कि इनएक्टिव यानी निष्क्रिय यूजर्स में ऐसे ट्विटर हैंडल और यूजरनेम हैं जो अन्य यूजर्स भी चाहते हैं. ट्विटर के शुरुआती दिनों में ही ऐसे हैंडल और यूजरनेम पर कब्जा हो गया था. वहीं, ट्विटर ने 13.7 करोड़ यूजर्स को ही मोनिटाइजेबल डेली एक्टिव यूजर्स के तौर पर गिना है. ये ऐसे यूजर्स हैं, जो प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं और इन्हें एड विज्ञापन भी दिखते हैं.
कौन से अकाउंट डिलीट होंगे
मस्क ने नवंबर में कहा था कि 15 साल से निष्क्रिय अकाउंट्स को हटाया जाएगा. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि डिलीट किए जाने से पहले कोई अकाउंट कितने समय तक निष्क्रिय रह सकता है. अक्टूबर में मस्क ने संकेत दिया था कि जो अकाउंट एक साल से ज्यादा समय से निष्क्रिय थे, वे भी खतरे में हो सकते हैं. वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में सामने आया है कि मस्क द्वारा कमान संभालने के बाद ट्विटर के डेली एक्टिव यूजर्स में इजाफा हुआ है.
ट्विटर पर दिखेंगे Tweet Views
इससे पहले ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने कहा कि अब से ट्वीट पर भी व्यू दिखेंगे. इससे यूजर्स को पता चल जाएगा कि उनके ट्वीट को कितने यूजर्स ने देखा है. यह बिल्कुल ऐसा ही होगा जैसे हम वीडियो पर व्यू देखते हैं. वहीं मस्क ने कहा, “ट्विटर जितना लोग सोचते हैं उससे कहीं ज्यादा जीवंत है.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved