img-fluid

सबसे पहले इस नाम से लॉन्च हुआ था Twitter

  • June 18, 2021

    नई दिल्ली। आज किसी भी चीच को एक दूसरे से कनेक्‍ट करने के लिए एक सेकिंड से भी कम का समय लगता है, क्‍यों कि बदलते समय के साथ-साथ टेक्नोलॉजी (Technology) बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि आज लोग हर काम तुरंत कर रहे हैं। कुल मिलाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर डिपेंड हो गई है।
    यहां तक कि सुबह आंख खुलने से लेकर रात को सोने तक हम सभी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter), फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) और व्हॉट्सऐप (WhatsApp) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) पर काफी एक्टिव रहते हैं।
    अब तो खबरें (Viral News) भी यहीं पढ़ने का चलन बढ़ गया है. अगर आप माइक्रोब्लॉगिंग साइट (Microblogging Site) ट्विटर (Twitter Trends) पर एक्टिव हैं तो आपको उसके फुल फॉर्म (Twitter Full Form) से लेकर उससे जुड़े कुछ जरूरी फैक्ट्स (Twitter Facts) पता होने चाहिए ।
    बता दें कि भारत सरकार के नए आईटी नियमों (New IT Rules 2021) को लेकर सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) और सरकार के बीच तकरार बना हुआ है।
    काफी लोग ट्विटर के लोगो (Twitter Logo) की वजह से उसे चिड़िया के चहचहाने से जोड़कर देखते हैं, लेकिन Twitter के फुल फॉर्म (Twitter Full Form) में इसका मतलब छिपा है। अलग-अलग रिपोर्ट्स में इसके अलग-अलग फुल फॉर्म बताए गए हैं। www.abbreviations.com के मुताबिक, Twitter का फुल फॉर्म होता है- Typing What I’m Thinking To Everyone Reading. इसका मतलब है, मेरे मन में क्या चल रहा है, उसे टाइप करना ताकि हर कोई उसे पढ़ और जान सके, हालांकि इस बारे में कोई निश्चित प्रमाण मौजूद नहीं है।

    लॉन्चिंग के वक्त ट्विटर का नाम Twitter नहीं था? मार्च 2006 में जब Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone और Evan Williams ने इस ऐप को बनाया, तब वे इसे एक ऐसी सर्विस या ऐप के तौर पर बनाना चाहते थे, जिसमें लोग अपने परिचितों के बारे में अवेयर रह सकें उन्होंने शुरुआत में इसका नाम ‘Twitch’ रखा ​था। ट्विटर का लोगो एक नीले रंग की बोलती चिड़िया है। अगर आप Twitter का शाब्दिक अर्थ ढूंढेंगे तो डिक्शनरी में चहचहाहट, कलरव, चहकना, चहचहाना जैसे शब्द मिलेंगे। ट्विटर पर पहले 140 शब्‍द में अपनी बात लिखकर शेयर करने की इजाजत थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 280 शब्द कर दिया गया।

    Share:

    लिव इन में रह रही शादीशुदा महिला को संरक्षण देने से हाईकोर्ट ने किया इनकार, लगाया जुर्माना

    Fri Jun 18 , 2021
    प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लिव इन रिलेशन में रह रही पहले से शादीशुदा महिला को संरक्षण देने का आदेश देने से इंकार करते हुए उसकी याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता पर पांच हजार रुपये हर्जाना भी लगाया है। याचिका की सुनवाई करते हुए जस्टिस केजे ठाकर और जस्टिस दिनेश पाठक की पीठ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved