नई दिल्ली। मौजूदा समय में साइबर धोखाधड़ी बढ़ी है। Facebook, Instagram से लेकर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से साइबर क्रिमिनल लोगों को ठग रहे हैं। वहीं Twitter भी इस मामले में अछूता नहीं है। आपके Twitter अकाउंट को हैक कर साइबर क्रिमिनल उसका गलत इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यदि आप एक Twitter यूजर हैं, तो आपको यह जानना होगा कि आप अपनी प्राइवेसी की रक्षा कैसे कर सकते हैं और धोखाधड़ी से बच सकते हैं।
टू स्टेप वेरिफिकेशन (Two Step Verification) को चालू रखें। ये फीचर हालांकि आपके अकाउंट को हैक होने से तो नहीं बचा पाएगा लेकिन आपके अकाउंट की सुरक्षा में ये सेकेंड लेयर की तरह काम करेगा। यानी कुछ भी अगर होगा तो आपके पास उससे जुड़ा लिंक या कोड जरूर आएगा। जिससे आप तुरंत सतर्क हो सकते हैं।
अगर आपको लगता है कि कोई यूजर आपको परेशान कर रहा है या आपके ट्वीट्स पर कड़ी नजर रख रहा है तो आप उसे तुंरत अनफॉलो करें या ब्लॉक करें। अगर आप और आपका दोस्त एक ही अकाउंट को ब्लॉक करना चाहते हैं तो आप एडवांस ब्लॉक फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आप सेटिंग्स मैन्यू से कर सकते हैं।
इससे आपको कोई भी सीधे मैसेज नहीं भेज पाएगा। यानी की आपको जो फॉलो नहीं करता या आप जिसको फॉलो नहीं करते वो आपको सीधे मैसेज नहीं भेजा पाएगा। अगर आपका अकाउंट प्राइवेट है तो आप सिर्फ उन्हीं लोगों को अपने ट्वीट्स देखने के परमिशन देते हैं जो आपको फॉलो करते हैं। इससे आपका अकाउंट बेसिक हो जाएगा और हैकर्स के लिए ये काफी मुस्किल होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved