• img-fluid

    देर रात अचानक Down हुआ Twitter, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

  • February 12, 2022

    मुम्बई। माइक्रोब्लॉगिंग साइट (microblogging site) ट्विटर (Twitter) शुक्रवार देर रात अचानक डाउन हो गया, हालांकि ये पूरी तरह से डाउन नहीं था। कुछ लोगों को जहां ट्विटर इस्तेमाल करने में दिक्कतें आई तो कुछ लोग ट्विटर का आसानी से इस्तेमाल कर पा रहे थे। डाउन डिटेक्टर (Down Detector) के अनुसार ट्विटर सर्वर भारत और अमेरिका समेत दुनिया के कई हिस्सों में लगभग एक घंटे तक डाउन रहा. इसकी सूचना सबसे पहले शुक्रवार को रात लगभग 10:30 बजे दी गई. वहीं बाद में ट्विटर ने कहा कि टाइमलाइन (Timelines) को लोड होने और ट्वीट्स को पोस्ट (Post) होने से रोकने वाले तकनीकी बग को ठीक कर दिया गया है।

    वहीं हाल ही में ट्विटर ने एक नया डाउनवोट बटन पेश किया है, जिस पर क्लिक करने पर वह नारंगी हो जाता है। ट्विटर ने डाउनवोट फीचर को ग्लोबल लेवल पर रोल आउट करना शुरू कर दिया है, इसलिए ये अब सभी को दिखाई देगा. ये फीचर पहले कुछ चुनिंदा यूजर्स के ग्रुप के लिए उपलब्ध था और अब इसको ग्लोबल व्यूअर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।


    कंपनी का कहना है कि अब तक इस एक्सपेरिमेंटल फीचर को पॉजिटिव रिएक्शन मिला है और कंपनी को उस कंटेंट को समझने में मदद की है जो लोग इस प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं. ट्विटर ने सबसे पहले 2021 में वेब यूजर्स के साथ डाउनवोट का ट्रायल शुरू किया और माइक्रोब्लॉगिंग साइट अब iOS और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी इसे जारी करने का प्लान बना रही है।

    शुरुआत में ट्विटर ने डाउनवोटिंग के अलग-अलग टाइप शो किए. इसने अपवोट और डाउनवोट दोनों बटनों की पेशकश की ताकि यह जांचा जा सके कि किस कंटेंट के लिए यूजर्स द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जाता है. कुछ ट्रायल्स को थम्स अप और थम्स डाउन बटन भी दिखाए गए. एक्सपेरिमेंट से पता चला कि ज्यादातर लोगों ने डाउनवोट बटन का इस्तेमाल तब किया जब उन्हें कोई ट्वीट आपत्तिजनक या बेमतलब का लगा।

    ट्वीट्स पर डाउनवोट काउंट शो नहीं करेगा ट्विटर
    हालांकि ट्विटर ने पुष्टि की है कि वो ट्वीट्स पर डाउनवोट काउंट शो नहीं करेगा और डेटा का इस्तेमाल प्लेटफॉर्म द्वारा यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा. YouTube ने भी हाल ही में इसी तरह की पहल की और छोटे क्रिएटर्स के लिए नापसंद हमलों या हैरेसमेंट को रोकने के लिए अपनी साइट पर वीडियो पर पब्लिक डिसलाइक काउंट छिपाना शुरू कर दिया. कंपनी ने कहा कि ये व्यूअर्स और क्रिएटर्स के बीच अच्छी बातचीत को बढ़ावा देगा।

    Share:

    SEBI ने अनिल अंबानी समेत तीन और को बाजार से किया प्रतिबंधित, रिलायंस होम फाइनेंस पर भी पाबंदी

    Sat Feb 12 , 2022
    नई दिल्ली। भारतीय बाजार के दिग्गज (Indian market giants) रहे अनिल अंबानी (Anil Ambani) के दिन काफी बुरे दौर से गुजर रहे हैं। अब बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) (Market regulator Securities and Exchange Board of India (SEBI)) ने उन पर बड़ी कार्रवाई की है। साथ ही रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (Reliance […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved