• img-fluid

    दुनियाभर में ट्विटर ठप, यूजर्स ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

  • March 01, 2023

    नई दिल्ली: ट्विटर की माइक्रोब्लॉगिंग सर्विस (Twitter’s microblogging service) आज ठप हो गई, जिससे दुनिया भर (Whole world) के यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ा. ट्विटर बंद होने से यूजर्स को फीड इस्तेमाल करने में परेशानी हुई. इसके अलावा यूजर्स ट्वीट भी नहीं कर पाए. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म से परेशान यूजर्स ने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली. वहीं ट्विटर पर भी ‘Twitter Down’ट्रेंड कर रहा है.

    डाउन डिटेक्टर के अनुसार, 3.47 PM बजे ट्विटर पर समस्या शुरू हुई. इससे दुनिया भर के ट्विटर यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. अलग-अलग देशों से ट्विटर में गड़बड़ी की शिकायत आने लगी. मोबाइल और वेबसाइट पर यूजर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर पाए. यूजर्स ने शिकायत की कि ट्विटर वेबसाइट पर “Welcome to Twitter!” दिख रहा है. इसके अलावा कुछ लोगों और टॉपिक्स को फॉलो करने के लिए लेट्स गो बटन भी है.


    अमेरिका, ब्रिटेन, जापान और इंडिया में यूजर्स को ट्विटर की फीड और ट्वीट पोस्ट करने में समस्या हुई. ट्विटर आउटेज की खबर तेजी से फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म पर फैलने लगी. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ट्विटर इस्तेमाल ना कर पाने का गुस्सा जाहिर किया. कुछ यूजर्स मजाक करते नजर आए तो कुछ यूजर्स के बिजनेस और कामकाज पर ट्विटर आउटेज का असर हुआ.

    दुनिया भर की वेबसाइट और प्लेटफॉर्म पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर को ट्विटर ठप होने की शिकायत मिली हैं, जिनमें इंडिया से 619 शिकायत की गई हैं. ट्विटर बंद होने पर यूजर्स ने भी सोशल मीडिया पर जमकर मीम शेयर किए. एक यूजर ने ‘वेलकम टू ट्वटिर!’ मैसेज देखकर लिखा, “ट्विटर को लगता है कि मैं आज नया हूं. शायद मैं फिर से पैदा हुआ ट्वीटर हूं.”

    Share:

    MP Budget : शिवराज सरकार रोजगार के लिए 200 युवाओं को भेजेगी जापान

    Wed Mar 1 , 2023
    भोपाल: शिवराज सरकार (Shivraj Government) चुनाव से पहले आज अपना आखिरी बजट (MP Budget 2023) पेश किया. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Deora) तीन लाख 14 हजार 25 करोड़ रुपये के इस बजट को विधानसभा में पेश किया. जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करते हुए एलान किया कि मध्य प्रदेश सरकार 200 बच्चो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved