नई दिल्ली । माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) की सेवाएं मंगलवार को बाधित (interrupted) हो गईं. जानकारी के मुताबिक दुनियाभर के यूजर्स (users) को इस दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि कई घंटों की मशक्कत के बाद सेवाएं बहाल हो गईं.
ट्विटर की सेवाएं बाधित होने के दौरान यूजर्स को वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन पर ट्विटर एक्सेस करने में परेशानी हुई. हालांकि इस संबंध में ट्विटर की ओर से कहा गया कि हो सकता है आप में से कुछ को परेशानी हो रही है. क्योंकि ट्विटर लोड नहीं हो रहा. लेकिन जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
ट्विटर ने आउटेज की पुष्टि करते हुए कहा है कि हम आपको जल्द ही आपकी टाइमलाइन पर वापस लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं.
हाल ही में ट्विटर की सेवाओं अमेरिका और यूरोप के हिस्सों में प्रभावित हुईं थी. इसके साथ ही भारत के भी कई शहरों में ट्विटर की साइट बाधित हुई थी. लिहाजा दिल्ली, मुंबई समेत देश के कई बड़े शहरों के यूजर्स ने इस समस्या की शिकायत की थी.
एजेंसी के मुताबिक देर रात ट्विटर की सेवाएं बहाल हो गईं. करीब ढाई बजे ट्विटर की ओर से कहा गया है कि समस्या का समाधान कर लिया गया है.
दरअसल, उपयोगकर्ता ट्विटर को एक्सेस करने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन सेवाएं बाधित होने की वजह से पॉपअप नोटिस दिखाई दे रहा था. कई यूजर्स ने आउटेज की शिकायत दर्ज की थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved