नई दिल्ली (New Delhi!)! सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर (Twitter) में एक बार फिर दुनियाभर के कई हिस्सों में बड़ी गड़बड़ी आई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम कथित तौर पर डाउन हो गए हैं। वैश्विक स्तर पर हजारों लोग इनका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं! अमेरिका के यूजर्स (US users) ने सबसे अधिक आउटेज की सूचना दी है। कई ट्विटर यूजर्स ने बताया कि वे नए ट्वीट पोस्ट नहीं कर पा रहे हैं। उनको पोस्ट करने पर एक एरर मैसेज मिल रहा है, जिसमें कहा जा रहा है, ‘आप ट्वीट भेजने की दैनिक सीमा पार कर चुके हैं।
डाउन डिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार मेटा के फेसबुक और इंस्टाग्राम को भी यूज करने में यूजर्स को दिक्कत आई। रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक में आ रही समस्या के बारे में 12 हजार यूजर्स ने शिकायत की। वहीं, इंस्टाग्राम के बारे में 7 हजार यूजर्स ने कहा कि उन्हें ऐप यूज करने में परेशानी हो रही है। इसके अलावा कुछ यूजर्स ने फेसबुक मेसेंजर के बारे में भी रिपोर्ट किया।
ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम के अलावा यूट्यूब में भी गड़बड़ी आई है। डाउन डिटेक्टर ने ट्वीट करके बताया कि यूट्यूब में आज सुबह से प्रॉब्लम आ रही है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार यूट्यूब आउटेज को दुनिया भर के 65 हजार यूजर्स ने रिपोर्ट किया। यूट्यूब ने ट्वीट करके बताया कुछ यूजर्स को यूट्यूब के होमपेज में दिक्कत रही है। कंपनी ने कहा कि वह इस समस्या को जल्द ठीक करने की कोशिश में लगे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved