न्यूयॉर्क (New York)। एलन मस्क (elon musk) ने पिछले साल अक्तूबर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X ट्विटर) की कमान संभाली थी, जिसके बाद से ही लगातार इस प्लेटफॉर्म पर बदलाव (change on platform) किए जा रहे हैं। सबसे पहले इस प्लेटफॉर्म का नाम बदलकर ट्विटर से एक्स कर दिया गया और अब एक नया सब्सक्रिप्शन मॉडल जारी किया जा सकता है। इसके तहत बुनियादी सुविधाओं के लिए एक डॉलर वार्षिक शुल्क लगाया जाएगा।
नए सब्सक्रिप्शन मॉडल को ‘नॉट अ बॉट’ नाम दिया गया है, जिसमें यूजर्स से दूसरे के अकाउंट पर किए गए पोस्ट को लाइक या रिपोस्ट करने के लिए शुल्क लेने का प्रावधान किया जाएगा। इस नए सब्सक्रिप्शन मॉडल को पेश करने का उद्देश्य बॉट्स और स्पैमर्स से मुकाबला करना है। बॉट एलन मस्क के लिए एक विवादास्पद मुद्दा रहा है।
एक्स ने बताया कि लह नया मॉडल सबसे पहले न्यूजीलैंड और फिलीपींस में लागू होगा। इस परीक्षण में, मौजूदा यूजर्स प्रभावित नहीं होंगे, लेकिन नए यूजर्स जो सदस्यता नहीं लेना चाहते हैं वे केवल पोस्ट या वीडियो देख सकेंगे और अकाउंट फॉलो कर सकेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved