img-fluid

नकारात्मक ट्वीट को आगे नहीं बढ़ाएगा ट्विटर, एलन मस्क ने की नई नीति की घोषणा

November 19, 2022

नई दिल्‍ली । एलन मस्क (Elon Musk) ने नई ट्विटर नीति (twitter policy) के तहत नकारात्मक और घृणास्पद ट्वीट्स को आगे नहीं बढ़ाने और उनको डिमोनेटाइज (demonetize) करने की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि नई ट्विटर नीति अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन पहुंच की स्वतंत्रता नहीं।

इससे पहले उन्होंने यह भी घोषणा की थी कि ट्विटर कई विवादास्पद खातों को पुनर्स्थापित करने की योजना बना रहा है जिन्हें पहले प्रतिबंधित या निलंबित कर दिया गया था हालांकि कंपनी ने अभी तक पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खाते के बारे में निर्णय नहीं लिया है। एलन मस्क माइक्रोब्लॉगिंग साइट का नियंत्रण संभालने के बाद से ही ट्विटर को नया रूप देने में लगे हुए हैं।


वहीं मस्क ने कहा कि विवादास्पद कनाडाई पॉडकास्टर जॉर्डन पीटरसन और राइट विंग वाली व्यंग्य वेबसाइट बाबुल बी, जिन्हें पहले मंच से प्रतिबंधित कर दिया गया था, उनके खातों को बहाल कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कॉमेडियन कैथी ग्रिफिन, जिनका इस महीने की शुरुआत में अकाउंट से निलंबित कर दिया गया था अब उनका खाता भी बहाल हो जाएगा।

सैकड़ों कर्मियों के इस्तीफों के बाद ट्विटर के कई दफ्तर करने पड़े बंद
ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क के अल्टीमेटम के बाद सैकड़ों कर्मचारियों ने कंपनी छोड़ दी है। इस्तीफों के बाद कई दफ्तरों को कंपनी ने कुछ दिनों तक बंद कर दिया। इससे कार्यालयों में अव्यवस्था दिखाई दी। हालात देखते हुए मस्क व उनके सलाहकारों ने कुछ कर्मियों के साथ बैठक कीं और उन्हें काम करते रहने के लिए मनाने की कोशिश की। मस्क ने लोगों को वर्क फ्रॉम होम नीति के बारे में भ्रामक संदेश भेजे। मस्क ने 7,500 में से आधे पूर्णकालिक कर्मियों को हटाने की योजना बनाई है।

मस्क ने कर्मचारियों को बृहस्पतिवार शाम तक यह चुनने का विकल्प दिया था कि वे या तो हफ्ते में 40 घंटे तक कड़ी मेहनत के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरें अन्यथा कंपनी छोड़ दें। लेकिन अधिकांश ने कंपनी छोड़ने का विकल्प चुना। इससे अराजकता का माहौल दिखाई दिया। हालांकि मस्क ने कहा, वह जानते हैं कि हालात से कैसे जीतना। दो सूत्रों के मुताबिक, कंपनी ने कर्मचारियों को सूचित किया कि वह सोमवार तक अपने कार्यालयों को बंद कर रही है।

सप्ताह में 40 घंटे काम के लिए कहा मस्क ने कंपनी में बने रहने के लिए कर्मचारियों को हफ्ते में कम से कम 40 घंटे तक काम करने के लिए कहा था। उन्होंने कंपनी की सफलता के लिए ‘अत्यंत कठोर कोर’ होने की जरूरत पर जोर दिया।

सामूहिक इस्तीफे वाले दफ्तरों में ताले
जिन दफ्तरों में कर्मियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दिया है उन दफ्तरों में ताले भी लगाए जा रहे हैं। ब्लू हार्ट्स और सैल्यूट इमोजीस ने बृहस्पतिवार रात से ट्विटर और उसके आंतरिक चैटरूम में बाढ़ ला दी। दो हफ्ते में दूसरी बार ऐसा हुआ, जब ट्विटर के कर्मचारियों ने नौकरी को इतनी संख्या में छोड़ा।

Share:

आपके शैंपू में हैं ये 5 केमिकल तो हो जाएं सावधान, इस घातक बीमरी का हो सकता है खतरा!

Sat Nov 19 , 2022
नई दिल्ली। घने, सिल्की और चमकदार बालों (silky and shiny hair) की ख्वाहिश में लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। महंगे शैम्पू और कंडीशनर (Shampoo and Conditioner) खरीद लाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शैम्पू बनाने में जिन कैमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, वो असल में हमारी सेहत के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved