नई दिल्ली (New Delhi)। दिग्गज उद्योगपति एवं टेस्ला के सीईओ (CEO) Elon Musk की कंपनी ट्विटर (Twitter) ने अपने प्लेटफार्म पर गलत तरह की चीजों को बढ़ने से रोकने के लिए 26 अप्रैल से 25 मई के बीच भारत में कुल 11,32,228 खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन खातों पर बाल यौन शोषण और आतंकवाद से संबंधित नीति उल्लंघन के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। कंपनी के अनुसार, अधिकांश खातों पर दुर्व्यवहार/उत्पीड़न (264), इसके बाद बुरा आचरण (84), संवेदनशील सामग्री (67) और मानहानि (51) के मामलों के कारण प्रतिबंध लगाया गया है।
कंपनी ने इस सप्ताह प्रकाशित अपनी रिपोर्ट में कहा कि स्थिति की बारीकियों की समीक्षा करने के बाद हमने इनमें से 25 खातों के निलंबन को रोक दिया। शेष रिपोर्ट किए गए खाते अब बैन ही रहेंगे। ट्विटर ने बताया कि उसने 90 शिकायतों पर कार्रवाई की जो अकाउंट निलंबन के खिलाफ अपील कर रही थीं।
नए आईटी नियम 2021 के अनुसार 5 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के लिए मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करना अनिवार्य बनाते हैं। पिछले महीने, ट्विटर ने घोषणा की थी कि उसने 26 मार्च से 25 अप्रैल के बीच भारत में 25,51,623 खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved