नई दिल्ली। ट्विटर (Twitter) ने देश की प्रमुख समाचार एजेंसी ANI के ट्विटर अकाउंट को लॉक कर दिया है। एशियन न्यूज इंटरनेशनल (Asian News International) के ट्विटर अकाउंट को शनिवार दोपहर को अचानक से लॉक किया गया है। ANI की एडिटर स्मिता प्रकाश ने ट्वीट करके अकाउंट लॉक (account lock) होने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ट्विटर ने अकाउंट लॉक करने के पीछे क्रिएटर की न्यूनतम उम्र 13 साल होने के नियम का हवाला दिया है। बता दें कि स्मिता प्रकाश ने इस पोस्ट में ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क को भी टैग किया है।
ANI की एडिटर स्मिता प्रकाश ने अपने ट्वीट में लिखा, “@ANI को फॉलो करने वालों के लिए बुरी खबर है, ट्विटर ने भारत की सबसे बड़ी न्यूज एजेंसी जिसके 7.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं, को बंद कर दिया है और यह मेल भेजा है- कि हम 13 साल से कम उम्र के हैं! पहले हमारा गोल्ड टिक ले लिया गया, उसकी जगह ब्लू टिक लगा दिया गया और अब अकाउंट लॉक कर दिया गया।” बता दें कि ट्विटर का अकाउंट ओपन नहीं हो रहा है। प्रोफाइल खोलने पर This account doesn’t exist का मैसेज दिखाई दे रहा है। स्मिता प्रकाश ने एक अन्य ट्वीट में लिखा,”ध्यान दें ट्विटर, क्या आप कृपया ANI हैंडल को रिस्टोर कर सकते हैं। हम 13 साल से कम उम्र के नहीं हैं।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved