नई दिल्ली. माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) ने 1 सितंबर को अपना नया फीचर सुपर फॉलोज (Super Follows) लॉन्च किया, जो कि क्रिएटर्स को अपने फॉलोअर्स के साथ अपने कंटेंट बांटने पर उनको मंथली रेवेन्यू जेनरेट करने में सहायता करेगा. फिलहाल यह फीचर iOS यूजर्स यानी आईफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए है. फिलहाल यह फीचर केवल अमेरिका और कनाडा के लिए जारी किया गया है.
कंपनी का कहना है कि कुछ ही हफ्तों में वैश्विक स्तर पर भी iOS यूजर्स को फॉलो अप का फीचर उपलब्ध कराया जाएगा. यूजर्स की अकाउंट प्रोफाइल पर एक सुपर फॉलो बटन होगा जिस पर टैप करने के बाद उसे उसे अपनी शुल्क पेशकश दिखाई देने लगेगी. यदि यूजर्स को इसमें दिलचस्पी है तो वह इस पर दोबारा टैप करके इन-ऐप पेमेंट के द्वारा इसे सब्सक्राइब कर सकता है.
introducing Super Follows—a paid monthly subscription that supports your favorite people on Twitter AND gets you access to ::puts sunglasses on:: super Tweets
rolling out in US and Canada on iOS only … 😏 for now pic.twitter.com/Mb9sgxbw5F
— Super Follows (@SuperFollows) September 1, 2021
एक बार जब आप किसी को फॉलो कर लेते हैं तो आपकी टाइमलाइन पर उसके सब्सक्राइबर ओनली कंटेंट्स दिखाई देना शुरू हो जाएंगे. यदि आप किसी भी समय किसी को भी अनसब्सक्राइब करना चाहे तो आप अपने ऐप सब्सक्रिप्शन में जाकर या फिर आईओएस से उसे अनसब्सक्राइब कर सकते हैं.
प्रभावशाली मेकअप कलाकार और खेल विशेषज्ञ अपनी बिहाइंड द सींस कंटेंट अपने सब्सक्राइबर्स के साथ $3 -$10 की प्राइस केटेगरी में शेयर कर सकते हैं. सुपर फॉलो सब्सक्रिप्शन के लिए योग्य होने के लिए आपके पास 10 हजार या अधिक फॉलोअर्स होने चाहिए, उम्र 18 साल होनी चाहिए, पिछले 30 दिनों में 25 बार ट्वीट होना चाहिए.
टि्वटर के प्रोडक्ट मैनेजर Esther crawford ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि- लोग सुपर फॉलो के फीचर के साथ ट्विटर पर अपने फॉलोवर्स के साथ अधिक मेलजोल और विश्वसनीय बातचीत कर सकते हैं और साथ ही साथ पैसे भी कमा सकते हैं. सुपर फॉलो का फ्यूचर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अपने विशेष उद्देश्य या फिर विशेष व्यक्तित्व को ट्विटर के द्वारा या अपने बेहतरीन बातचीत के द्वारा लोगों के सामने ला सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved