नई दिल्ली। पिछले काफी दिनों से ट्विटर के Edit बटन की चर्चा हो रही है। कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है, जिसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए लाया जाएगा। अब, पहली बार यह फीचर Twitter Web इंटरफेस पर देखा गया है। सामने आए कुछ स्क्रीनशॉट से पता लगता है कि यह फीचर किस तरह काम करेगा। पोस्ट किए जाने के बाद ट्वीट्स को एडिट करने की सुविधा यूजर्स लंबे समय से मांग रहे थे। ट्विटर ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि एडिट बटन पर काम किया जा रहा है, जो आने वाले महीनों में ट्विटर ब्लू यूजर्स को मिल जाएगा।
Looks like Twitter’s approach to Edit Tweet is immutable, as in, instead of mutating the Tweet text within the same Tweet (same ID), it re-creates a new Tweet with the amended content, along with the list of the old Tweets prior of that edit
— Jane Manchun Wong (@wongmjane) April 16, 2022
स्क्रीनशॉट के अनुसार, बटन पर क्लिक करने से कंपोजर विंडो सामने आएगी जिसमें ट्वीट को एडिट करने (या इसे फिर से लिखने) की सुविधा होगी। नीचे की तरफ आपको Update नाम का बटन दिया जाएगा।
यह पहली बार है जब नए एडिट बटन को स्पॉट किया गया है। संभावना है कि यह फीचर समय के साथ विकसित होता जाएगा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि किसी ट्वीट को एडिट करने के लिए यूजर्स को कितनी समय सीमा दी जाएगी। एक अन्य ट्विटर उपयोगकर्ता नीमा ओवजी (@nima_owji) ने बताया कि ट्विट एडिट करने के बाद फिलहाल audience बदलने की सुविधा नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved