नई दिल्ली: माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने गुरुवार को कहा कि वह एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है. इस फीचर की मदद से वॉट्सऐप पर ट्वीट शेयर करना आसान हो जाएगा. इससे यूजर्स इंस्टेंट-मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर आसानी से ट्वीट शेयर कर सकेंगें. ट्विटर ने कहा कि वह फीचर की टेस्टिंग के चलते एंड्रॉयड यूजर्स के लिए शेयर बटन को वॉट्सऐप शेयर आइकन से बदल रही है.
कंपनी ने कहा कि यह सर्विस सबसे पहले भारत में लॉन्च की जाएगी. यह शुरुआत में प्लेटफॉर्म के एंड्रॉयड ऐप यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी. इसके बाद इसे अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम और बाकी देशों में शुरू किया जाएगा. ट्विटर ने यूजर्स से अपने फीचर को लेकर फीडबैक भी मांगा है.
ट्वीट के नीचे दिखाई देगा वॉट्सऐप बटन
बता दें कि यूजर्स को वॉट्सऐप बटन ट्वीट के नीचे दिखाई देगा. यूजर्स वॉट्सऐप बटन पर टैप कर के ट्वीट को अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ या फिर किसी वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि अब तक रेगुलर शेयर बटन में ट्वीट लिंक को कॉपी करने , बुकमार्क बनाने, डायरेक्ट मैसेज से भेजने और अन्य सोशल मीडिया पर शेयरिंग करने जैसे ऑप्शन मिलते हैं.
कंपनी ने मांगा फीडबैक
ट्विटर इंडिया हैंडल ने ट्वीट करते हुए कहा कि कुछ लोगों को ट्विटर पर वॉट्सऐप शेयर आइकन दिख रहा होगा. इस फीचर के बारे में आप अपनी राय जरूर बताएं कि आपको यह फीचर कैसा लगा. कंपनी को उम्मीद है कि इस फीचर को अच्छी प्रतिक्रिया मिल सकती है, जिसके बाद इसे iOS वर्जन में भी रोलआउट किया जाएगा.
शेयरचैट भी लाया था यह फीचर
ट्विटर भारत में शेयर टू वॉट्सऐप बटन लाने वाला पहला सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म नहीं है. इससे पहले शेयरचैट भी वॉट्सऐप की लोकप्रियता को देखते हुए वॉट्सऐप बटन फीचर जारी कर चुका है. गौरतलब है कि इससे पहले 1 सितंबर को ट्विटर ने ‘एडिट’ बटन का टेस्ट किया था और कंपनी इस फीचर को इसी महीने ट्विटर ब्लू यूजर्स के लिए शुरू करेगी. एडिट बटन यूजर्स को भेजे जाने ट्वीट को 30 मिनट के भीतर एडिट करने की अनुमति देगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved