• img-fluid

    ट्विटर लेकर आया नया फीचर, अब Tweet को इंस्टाग्राम स्टोरीज में कर सकेंगे शेयर

  • June 23, 2021

    माइक्रोब्लॉगिंग साइट (microblogging site) ट्विटर ने अब एक नया अपडेट जारी किया है जिसके बाद अब आप अपने ट्वीट को इंस्टाग्राम स्टोरीज (Instagram Stories) में शेयर कर सकते हैं। इस फीचर की टेस्टिंग ट्विटर पिछले साल से ही कर रहा था। नया अपडेट उनलोगों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा जो अपने ट्वीट को नियमित रूप से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं। इस फीचर के आने से पहले यूजर्स अपने ट्वीट का स्क्रीनशॉट दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे थे।

    Twitter का यह नया अपडेट फिलहाल केवल iOS यूजर्स के लिए ही है। एंड्रॉयड यूजर्स (Android users) को अभी लंबा इंतजार करना होगा। यदि आप भी ट्विटर के इस नए फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने ट्विटर एप को अपडेट करें और जिस ट्वीट को इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर करना चाहते हैं, उसके शेयर बटन पर क्लिक करें और फिर इंस्टाग्राम का चयन करें।

    ट्विटर पर एक बार इंस्टाग्राम सेलेक्ट करने के बाद इंस्टाग्राम एप में स्टोरीज में ट्वीट ड्राफ्ट में सेव हो जाएगा। उसके बाद इंस्टाग्राम एप को ओपन करके आप स्टोरीज को पब्लिश कर सकते हैं। पब्लिश करने से पहले आप उसमें स्टीकर या फिर कोई नोट भी एड कर सकते हैं। यहां एक बात ध्यान देने वाली है कि इंस्टाग्राम में शेयर हुए ट्वीट पर क्लिक करके ट्विटर(Twitter) पर नहीं जाया जा सकता है। इसके अलावा आप प्रोटेक्टेड ट्वीट को भी इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर नहीं कर सकते।

    https://twitter.com/Twitter/status/1407421738305077253?s=20

     

    गौरतलब है कि ट्विटर जल्द ही एक नया फीचर पेश करने वाला है। Twitter के नए अपडेट के बाद आप खुद ही तय कर पाएंगे कि आपके ट्वीट पर कौन रिप्लाई करेगा और कौन नहीं यानी अब आपको ट्वीट के बाद ही फिल्टर मिल जाएगा, हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर यह फीचर काम कैसे करेगा।


    Twitter ने भी आधिकारिक तौर पर इस फीचर को लेकर बयान नहीं दिया है। रिवर्स इंजीनियरिंग एक्सपर्ट(reverse engineering expert) जेन मंचुन वोंग (Jane Manchun Wong) ने ट्विटर के इस अपकमिंग फीचर के बारे में जानकारी दी है। वोंग ने ट्वीट करके कहा है कि ट्विटर एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसका नाम ‘change who can reply’ है।

    Share:

    ShahRukh Khan ने जब खोला था राज, बताया क्यों Akshay Kumar के साथ नहीं सकते काम

    Wed Jun 23 , 2021
    मुबंई। आप अगर बॉलीवुड के ‘किंग खान’ यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और ‘बॉलीवुड के खिलाड़ी’ यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) दोनों के फैन हैं और दोनों को साथ में स्क्रीन में देखना चाहते हैं तो खबर आपके लिए हैं। साल 1997 में आई फिल्म ‘दिल तो पागल है’ में अक्षय-शाहरुख की जोड़ी को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved