• img-fluid

    ट्विटर लाया जबरदस्‍त फीचर, अब आपकी मर्जी के बिना कोई भी नहीं देख सकेगा ट्वीट

  • August 31, 2022

    नई दिल्‍ली। क्या आप ट्विटर(Twitter) पर काफी एक्टिव हैं, लेकिन कुछ ट्वीट को सबको न दिखाकर अपने कुछ दोस्तों या परिजनों को ही दिखाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. आपकी इस समस्या (Problem) का समाधान ट्विटर ने कर दिया है. कंपनी ने अपने ‘Twitter Circle’ नाम के फीचर को लॉन्च कर दिया है. इस फीचर के तहत यूजर्स अब प्राइवेट ट्वीट कर सकेंगे. यानी इसके तहत किया गया ट्वीट केवल उसी को दिखेगा जो आपके सर्कल में है. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि क्या है ये पूरा फीचर और कैसे करेगा काम.



    अभी 150 लोगों को कर सकेंगे शामिल
    इस फीचर को लॉन्च करने की जानकारी ट्विटर ने ट्वीट करके दी. कंपनी ने इसके फीचर के बारे में भी बताया है. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर सर्कल (Twitter Circle ) में फिलहाल 150 लोगों को ही शामिल किया जा सकता है. यह फीचर काफी हद तक इंस्टाग्राम के ‘क्लोज फ्रेंड्स’ फीचर जैसा ही है. 150 लोगों के सर्कल में कौन होगा, इसे तय करने का पूरा अधिकार आपके पास ही रहेगा. हालांकि जब जब कोई आपको ट्विटर सर्कल में जोड़ेगा या निकालेगा तो आपको इसकी नोटिफिकेशन नहीं मिलेगी.

    फीचर में और भी बहुत कुछ है खास
    कंपनी का कहना है कि यूजर्स को सर्कल रिमूव करने की इजाजत भी नहीं मिलेगी. यूजर्स को अगर सर्कल का हिस्सा नहीं बनना है तो वह सर्कल क्रिएट करने वाले शख्स को ब्लॉक कर सकता है. ऐसा करने से वह सर्कल से हट जाएगा. इस फीचर की एक और खास बात ये है कि सर्कल में किए गए ट्वीट ग्रीन बैज के अंदर दिखेंगे. इस ट्वीट को कोई न तो रिट्वीट कर पाएगा और न ही शेयर कर पाएगा. इन ट्वीट पर किए गए सभी रिप्लाई प्राइवेट ही रहेंगे. बता दें कि इस फीचर की टेस्टिंग कंपनी मई से ही कर रही थी. अब जाकर इसे ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है. इस फीचर को प्राइवेसी के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है

    Share:

    Ganesh Chaturthi 2022: आज है गणेश चतुर्थी, जानें किस शुभ मुहूर्त में करें बप्‍पा की स्‍थापना

    Wed Aug 31 , 2022
    नई दिल्ली। आज गणेश चतुर्थी(Ganesh Chaturthi ) का त्योहार है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, भाद्रपद माह (Bhadrapada month) के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है. माना जाता है कि इसी दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था. यूं तो हर महीने में गणेश चतुर्थी आती है लेकिन भाद्रपद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved