• img-fluid

    दुनियाभर में डाउन हुआ ट्विटर, यूजर्स ने की शिकायत

  • December 11, 2022

    नई दिल्ली: ट्विटर यूजर्स (twitter users) को रविवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि देश में करीब शाम 7 बजे इसके ठप होने सूचना दी गई. हालांकि, लगभग 1 घंटे के बाद ट्विटर की सर्विस (twitter service) फिर से सही तरीके से काम करने लगी. ट्विटर जैसी साइटों के संचालन पर नजर रहने वाले पोर्टल डाउनडिटेक्टर (portal downdetector) ने बताया कि भारत में शाम 7 बजे 2,838 यूजर्स ने ट्विटर के सही से काम ना करने की शिकायत की. कई यूजर्स के टाइमलाइन (users timeline) बिल्कुल खाली हो गए, तो कईयों की टाइमलाइन रिफ्रेश ही नहीं हुई.

    इन सबके अलावा कई यूजर्स के ट्विटर अकाउंट ने काम करना ही बंद कर दिया, तो कुछ यूजर्स ने बताया कि उनके ट्वीट्स भी डिलीट हो गए हैं. यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जबकि कुछ ही समय पहले ट्विटर के मालिक एलन मस्क एक ट्वीट साझा करते हुए कहा था, ‘बॉट्स कल एक आश्चर्य के लिए हैं. कई यूजर्स ने कमेंट किया कि ट्विटर ऐप केवल एंड्रायड हैंडसेट पर डाउन था. वहीं, कुछ ने दावा किया कि ऐप कुछ नेटवर्क पर काम कर रहा था और कुछ अन्य पर डाउन था. एक ट्विटर यूजर ने दावा किया कि वीपीएन कनेक्शन के साथ ट्विटर ठीक काम कर रहा है.


    एप्पल ऑपरेटिंग सिस्टम पर ट्विटर यूजर्स के लिए अधिक कीमत पर 12 दिसंबर को ट्विटर ब्लू के पुन: लॉन्च से एक दिन पहले यूजर्स को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर इस दिक्कत से रूबरू होना पड़ा है. एप्पल पर शुरू हो रहे ट्विटर की संशोधित सेवा से सब्सक्राइबर्स को ट्वीट संपादित करने, 1080p के वीडियो अपलोड करने और वेरिफिकेशन के बाद ब्लू टिक प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी.

    एलन मस्क ने अक्टूबर में 44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदने के बाद प्रति माह आठ डॉलर के शुल्क पर किसी को भी ब्लू टिक देने की सेवा शुरू की थी, लेकिन कुछ फर्जी उपयोगकर्ताओं ने भी ब्लू टिक हासिल कर लिया था जिसके कारण टि्वटर ने इस सेवा को निलंबित कर दिया था. अब फिर से शुरू हो रही इस सेवा के लिए वेब उपयोगकर्ताओं को प्रति माह आठ डॉलर तथा आईफोन उपयोगकर्ताओं को प्रति माह 11 डॉलर का शुल्क देना होगा. ट्विटर ने कहा कि सब्सक्राइबर्स को कम विज्ञापन दिखेंगे, वे लंबी वीडियो पोस्ट कर पाएंगे और उनके ट्वीट्स को प्रमुखता से दिखाया जाएगा.

    Share:

    नोएडा: झुग्गियों में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी का माहौल

    Sun Dec 11 , 2022
    नई दिल्ली: दिल्ली से सटे नोएडा (Noida adjacent to Delhi) सेक्टर-93 के गेझा गांव में झुग्गियों (Slums in Gejha Village) में रविवार रात करीब साढ़े सात बजे भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की टीम (fire brigade) रवाना हुई. आसमान में धुएं का गुब्बार देख स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved