नई दिल्ली। एलन मस्क (Elon musk) ट्विटर डील को कैंसिल कर सकते हैं। दुनिया के सबसे अमीर शख्स मस्क का मानना है कि ट्विटर स्पैम और फर्जी खातों के बारे में जानकारी नहीं देकर उनके विलय समझौते का उल्लंघन कर रहा है। बता दें कि एलन मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर से स्पैम या फेक अकाउंट की डिटेल्स शेयर करने की मांग की थी। मस्क ने कंपनी पर फर्जी यूजर्स अकाउंट्स के बारे में डेटा छिपाने का आरोप लगाया है। मस्क ने चेतावनी दी कि वह ट्विटर का अधिग्रहण करने के लिए अपने 44 बिलियन डॉलर के सौदे से पीछे हट सकते हैं।
टेस्ला और स्पेसएक्स कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के वकीलों ने सोमवार को ट्विटर को भेजे एक पत्र में यह चेतावनी दी है। मस्क के वकीलों के लेटर में कहा गया है कि ट्विटर अपनी रिस्पॉन्सिबिलिटी को अनदेखा कर रहा है। ऐसे में मस्क के पास डील को समाप्त करने के सभी अधिकार सुरक्षित हैं। मस्क ने सोशल मीडिया मंच खरीदने की पेशकश करने के लगभग एक महीने बाद से लगातार कंपनी को इस बारे में जानकारी देने के लिए कहा है, ताकि वह आकलन कर सकें कि 22.9 करोड़ खातों में से कितने फर्जी है। बता दें कि इससे पहले मस्क ने कहा था कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर डील (Twitter deal) को फिलहाल के लिए होल्ड पर रख दिया है। एलन मस्क सोशल मीडिया कंपनी से फर्जी या स्पैम अकाउंट्स की पूरी डिटेल्स मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
वकीलों ने पत्र में कहा कि ट्विटर ने केवल फर्जी खातों की जांच मापदंडों या तरीकों के बारे में विवरण प्रदान करने की पेशकश की है। उनका तर्क मस्क के डेटा संबंधी अनुरोध को स्वीकार नहीं करने की तरह है। मस्क आंकड़े इसलिए चाहते है….ताकि वह अपने स्वयं इसका सत्यापन करना चाहते हैं। उनका मानना है कि कंपनी का तौर-तरीका ढिलाई वाला है। वकीलों के अनुसार, ट्विटर की ताजा जानकारी के आधार पर मस्क का मानना है कि कंपनी अप्रैल विलय समझौते के तहत उनके सूचना अधिकारों का उल्लघंन कर रही है। बता दें कि प्री-मार्केट ट्रेडिंग में ट्विटर के शेयर 5.5% गिरकर 37.95 डॉलर पर थे। ट्विटर में पारदर्शिता की पुरजोर वकालत करने वाले मस्क शुरू से ही इस सोशल मीडिया मंच को फर्जी खातों से मुक्त करने की बात करते रहे हैं। ट्विटर के पास करीब 22.9 करोड़ यूजर्स हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved