• img-fluid

    Twitter CEO ने बेचा अपना पहला Tweet ,जानिए क्या है वजह

  • March 23, 2021

    आपको बता दे कि ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जैक डोर्सी  (Jack Dorsey) ने अपने पहले ट्वीट (Tweet) का डिजिटल एडिशन 29 लाख अमेरिकी डॉलर में बेचा है ।
    पीटीआई की खबर की माने तो अपनी पोस्ट की डिजिटल नीलामी करने की घोषणा लगभग दो सप्ताह पहले की थी।
    जिस ट्वीट को उन्होंने नीलाम किया है वो मार्च 2006 का है जिसमें डोर्सी ने लिखा था, “जस्ट सेटिंग अप माय ट्विटर.

    प्राप्त जानकारी के अनुसार इस ट्वीट की नीलामी ‘वैल्युएबल्स बाय सेंट’ नामक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर की गई और इसको रिज ओरेकल के सीईओ सीना एस्तावि ने ख़रीदा है। जैक डोर्सी अपने इस पहले ट्वीट को यूनीक डिजिटल सिग्नेचर के तौर इस वेबसाइट पर बेचा. यह वेबसाइट ट्वीट को नॉन-फंगिबल टोकन्स (Non fungible token) के तरह बेचती है.

    जानकारी के लिए बता दे कि , डोर्सी ने इस महीने ट्वीट कर बताया था कि नीलामी से हुई कमाई को बिटकॉइन (Bitcoin) में बदला जाएगा और गैर लाभकारी संस्था (NGO) ‘गिव डायरेक्टलीज अफ्रीका रेस्पोंस’ को दिया जाएगा. यह परमार्थ संस्था कोरोना वायरस महामारी के दौरान प्रभावित हुए अफ्रीकी परिवारों की वित्तीय सहायता के लिए कार्यरत है।

    पहला ट्वीट कब किया था
    Twitter CEO ने अपना पहला ट्वीट 15 साल पहले किया था. जैक डोर्सी ने इस ट्वीट को 22 मार्च, 2006 को लिखा था.

    Share:

    NRC में सुधार, बाढ़ से मुक्ति- असम के लिए घोषणापत्र में BJP ने लिए 10 'संकल्प'

    Tue Mar 23 , 2021
    दिसपुर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने असम विधानसभा चुनाव (Assam Assembly election 2021) के मद्देनजर मंगलवार को घोषणापत्र जारी किया। बीजेपी ने इस घोषणा पत्र में 10 खास बिंदुओं का जिक्र किया है। भाजपा ने ‘असम के लिए 10 संकल्प’ का नाम दिया है। घोषणा पत्र में बीजेपी ने असम को बाढ़ से मुक्ति दिलाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved