वॉशिंगटन। अग्रणी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर की खरीदी को लेकर टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने मंगलवार को अल्टीमेटम दे दिया। ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को दी चेतावनी में मस्क ने कहा कि मेरा अधिग्रहण प्रस्ताव नियामक एजेंसी को कंपनी द्वारा की गई फाइलिंग की सटीकता पर आधारित है। यदि ट्विटर के सीईओ सिर्फ पांच फीसदी स्पैम अकाउंट्स (फर्जी अकाउंट) होने का सबूत देना होगा। इसके बगैर वह डील पर आगे नहीं बढ़ेंगे।
20 फीसदी फर्जी खाते : टेस्लारेटी
दरअसल, एक टेस्लारेटी (Teslarati) ने उन्हें टैग कर ट्वीट किया था कि शायद, मस्क एक बेहतर ट्विटर डील की तलाश में हो सकते हैं क्योंकि 44 अरब डॉलर बहुत अधिक लगते हैं, जिसमें 20 फीसदी ट्विटर यूजर्स नकली या स्पैम हैं। इसके जवाब में मस्क ने कहा कि मेरा प्रस्ताव ट्विटर के एसईसी फाइलिंग के सटीक होने पर आधारित है।
Elon Musk may be looking for a better Twitter deal as $44 billion seems too high with 20% of users being fake or spam accounts.https://t.co/rZ9Jsn60Mh pic.twitter.com/dQDVva3klZ
— TESLARATI (@Teslarati) May 17, 2022
पहले पराग अग्रवाल ने किए थे कई ट्वीट्स
इससे पहले स्पैम अकाउंट्स को लेकर मस्क ने ट्विटर पर सवाल उठाया था। बचाव में पराग अग्रवाल ने कई ट्वीट किए थे। ऐसा लगता है कि अग्रवाल के ट्वीट्स की वहज से डील बिगड़ गई है। मस्क अगर इस डील से पीछे हटते हैं, तो उन्हें अच्छी खासी रकम ट्विटर को अदा करनी होगी। करार के अनुसार अगर दोनों में से कोई भी पार्टी ट्विटर डील से पीछे हटेगी तो उसे जुर्माना भरना पड़ेगा।
6.17 करोड़ अकाउंट्स फर्जी?
ट्विटर के करीब 6.17 करोड़ अकाउंट को लेकर कहा जा रहा है कि ये अकाउंट स्पैम या नकली हैं। जबकि ट्विटर की आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक 2022 की पहली तिमाही के दौरान उसके प्लेटफॉर्म पर फर्जी अकाउंट की संख्या 5 फीसदी से भी कम रही है। शेयर बाजार नियामक को भेजी कंपनी की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस अवधि में 22.9 करोड़ यूजर्स ने उसे विज्ञापन दिए हैं।
सौदा रोक दिया गया
एलन मस्क ने पिछले महीने ही ट्विटर को खरीदने का 44 अरब डॉलर का करार किया है, लेकिन गत शुक्रवार को उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि यह सौदा फिलहाल रोक दिया गया है। इसके पीछे उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर फर्जी या स्पैम अकाउंट्स की लंबित जानकारी को कारण बताया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved