नई दिल्ली (New Delhi)। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Social media platform X) पर मंगलवार को ‘भारत’ (Bharat) कीवर्ड सबसे अधिक बार सर्च (Most frequently searched.) किया गया। दुनियाभर में ‘भारत’ कीवर्ड का आज सबसे अधिक इस्तेमाल हुआ, जो एक रिकॉर्ड (record) बन चुका है। एक्स पर दुनिया भर के यूजर्स ने चार लाख 74 हजार बार ‘भारत’ कीवर्ड का अपने पोस्ट में इस्तेमाल किया।
यह हैं सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले कीवर्ड
भारत: 474k
बेयॉन्से: 350k
अनुच्छेद 1: 284k
प्रादामोड: 253 कि
शिक्षक दिवस: 165k
कार्डी: 116k
पुइगडेमोंट: 110k
क्लेम्सन: 100k
ड्यूक: 83k
डब्लूडब्लूई रॉ: 81k
आखिर अचानक क्यों ट्रेंड होने लगा ‘भारत’ कीवर्ड
दिल्ली के प्रगति मैदान में नौ-10 सितंबर के बीच G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होने वाला है। इस दौरान विदेशी अतिथियों को रात्रिभोज में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन से एक आमंत्रण पत्र भेजा गया। यहां आमंत्रण पत्र पर प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ ‘भारत’ लिखा हुआ था। आमंत्रण पत्र पर ‘भारत’ लिखे होने के कारण काफी विवाद हुआ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved