img-fluid

भारत में 26 अप्रैल से 25 मई के बीच 1134071 अकाउंट्स को प्रतिबंधित किया ट्विटर ने

July 01, 2023


नई दिल्ली । एलन मस्क द्वारा संचालित (Run by Elon Musk) ट्विटर (Twitter) ने 26 अप्रैल से 25 मई के बीच (Between April 26 and May 25) भारत में (In India) 1134071अकाउंट्स को प्रतिबंधित किया (Banned 1134071 Accounts) । ज्यादातर अकाउंट्स चाइल्ड सेक्सुअल एक्सप्लाइटेशन और नॉन कंसेंसुअल न्यूडिटी को बढ़ावा देने का काम करते थे। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ने देश में अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 1,843 अकाउंट्स को भी हटा दिया है। कुल मिलाकर, ट्विटर ने भारत में समीक्षाधीन अवधि में 1134071 अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया।


ट्विटर ने नए आईटी नियम, 2021 के अनुपालन से जुड़ी अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि उन्हें अपने शिकायत निवारण तंत्र के माध्यम से एक ही समय-सीमा में भारत में उपयोगकर्ताओं से 518 शिकायतें प्राप्त हुईं। इसके अलावा, ट्विटर ने 90 शिकायतों पर कार्रवाई की जो अकाउंट निलंबन के खिलाफ अपील कर रही थीं। भारत से अधिकांश शिकायतें दुर्व्यवहार/उत्पीड़न (264), घृणित आचरण (84), संवेदनशील व्यस्क सामग्री (67) और मानहानि (51) के बारे में थीं।

नए आईटी नियम 2021 के तहत 5 मिलियन से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होगी। इस बीच, ट्विटर ने हाल ही में भारत और तुर्की सहित वैश्विक स्तर पर कंटेंट को ब्लॉक करने के 83 प्रतिशत सरकारी अनुरोधों को मंजूरी दे दी।

Share:

लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने संभाला सेना मुख्यालय में सैन्य संचालन महानिदेशक का पद

Sat Jul 1 , 2023
नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने सेना मुख्यालय में सैन्य संचालन महानिदेशक का आज पदभार संभाल लिया है। लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा इससे पहले अंबाला में खड्गा कोर की कमान संभाल रहे थे। वहीं सेना मुख्यालय में सैन्य संचालन महानिदेशक के पद पर इससे पहले जीओसी एनएस राजा सुब्रमणि सेवाएं दे रहे थे। लेफ्टिनेंट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved