• img-fluid

    जो बिडेन, ओबामा, बिल गेट्स समेत कई बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक

    July 16, 2020

    वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल जो बिडेन, अमेरिका के पूर्व राष्टपति बराक ओबामा, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स समेत दुनिया के कई बड़े कारोबारियों और नेताओं के ट्विटर अकाउंट गुरुवार को हैक कर लिये गये। अधिकारियों के मुताबिक यह एक बिटकॉइन घोटाला प्रतीत हो रहा है।

    बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के पूर्व राष्टपति बराक ओबामा, अमेरिकी राष्टपति पद के उम्मीदवार केन वेस्ट के आधिकारिक खातों को भी निशाना बनाया गया था। इन अकाउंट से कथित तौर पर क्रिप्टोकरेंसी में दान करने को कहा गया था। ट्विटर के इतिहास में ये अब तक की सबसे बड़ी सुरक्षा में सेंध मानी जा रही है.

    हैक किए गए वेरिफाइड अकाउंट से पोस्ट कर बिटकॉइन के नाम पर दान मांगा गया. दुनिया की दिग्गज कंपनियों में शामिल ऊबर और एपल के ट्विटर अकाउंड को भी हैकरों ने हैक कर लिया. बिल गेट्स के अकाउंट से किए गए ट्वीट में कहा गया, “हर कोई मुझसे समाज को वापस लौटाने के लिए कहता रहा है, अब वो समय आ गया है. आप मुझे एक हज़ार डॉलर भेजिए मैं आपको दो हज़ार डॉलर वापस भेजूंगा.”

    बिटकॉइन स्कैम हैकिंग की घटना सामने आने के बाद सैकड़ों लोग हैकर के जाल में फंस गए. उन्होंने एक लाख डॉलर से अधिक की रकम भेज दी. प्रमुख हस्तियों के ट्विटर हैकिंग की शिकायत के बाद कंपनी ने सफाई दी. उसने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और इस सिलसिले में जल्द ही बयान जारी किया जाएगा. उसने कहा कि घटना की जांच होने तक पासवर्ड रीसेट और ट्वीट भी नहीं किए जा सकेंगे. इन अकाउंट से किये गये ट्वीट कुछ मिनट में डिलीट हो गये। ट्विटर ने कहा कि इस मामले की जांच हो रही है और इससे संबंधित जानकारी जल्द ही दी जाएगी।

    https://twitter.com/morphonios/status/1283519221247467521?s=20

    Share:

    देशभर में कोरोना मामले 9 लाख 70 हजार के ऊपर पहुंचे

    Thu Jul 16 , 2020
    नई दिल्‍ली । देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या नौ लाख 70 हजार से अधिक हो गई है। जिनमें से 6,13,735 लोग ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। वहीं, अब तक इनमें से 24,929 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 3,31,116 एक्टिव केस हैं। इसी तरह महाराष्ट्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved