बॉलीबुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने वेब सीरीज तांडव को लेकर भी अपना रिव्यू दिया है। ट्विंकल ने इस वेब सीरीज में अपनी मां डिंपल कपाड़िया की एक्टिंग को सैफ अली खान से बेहतर करार दिया है। ट्विंकल का कहना है कि उनकी मां की एक्टिंग सैफ अली खान पर भारी पड़ती दिखी है, लेकिन सैफ अली खान भी काफी बेहतर नजर आए हैं। ट्विंकल ने एक मीडिया संस्थान के रिव्यू को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरी मां बेस्ट हैं। तांडव में उनकी एक्टिंग पर प्राउड है।’ डिंपल कपाड़िया ने इस वेब सीरीज में एक महात्वाकांक्षी महिला का रोल प्ले किया है, जो तीन बार के पीएम रहे देवकीनंदन की करीबी थीं और उनके मरने के बाद पीएम बनती हैं।
My mama is the best! So bloody proud of her #tandav https://t.co/g11EAJbuhr
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) January 15, 2021
तांडव वेब सीरीज 15 जनवरी को ही अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। 9 एपिसोड के साथ आई इस सीरीज में तिग्मांशू धूलिया भी नजर आए हैं,हालांकि उनके कैरेक्टर की पहले ही एपिसोड में मौत हो जाती है, लेकिन वह अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहे हैं। इन दिग्गज सितारों के अलावा गौहर खान, डीनो मोरिया, अनूप सोनी जैसे सितारे भी नजर आए हैं। इस वेब सीरीज का डायरेक्शन जफर अली अब्बास ने किया है। बता दें कि जफर अली अब्बास ने ही टाइगर जिंदा है और सुल्तान जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया था।
तांडव वेब सीरीज में सुनील ग्रोवर को खासतौर पर दर्शकों ने पसंद किया है। लंबे समय तक कॉमेडियन का रोल करने वाले सुनील ग्रोवर इसमें सीरियस रोल में दिखे हैं और बेहद शानदार नजर आए हैं। एक्टिंग में उनका यह ट्रांसफॉर्मेशन उनके करियर के लिहाज से बेहद अहम साबित हो सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved