img-fluid

ट्विंकल खन्ना ने दूसरा बच्चा करने से पहले अक्षय कुमार के सामने रखी थी ये शर्त

September 14, 2024

डेस्क। अक्षय कुमार (Akshay kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने 2001 में शादी की थी। दोनों दो बच्चों के माता-पिता हैं। बेटे का नाम आरव और बेटी का नाम नितारा है। आरव उनका पहला बच्चा है। ट्विंकल खन्ना को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता हैं। एक बार उन्होंने अपने निजी जीवन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाते हुए कहा था कि उन्होंन दूसरा बच्चा (Second Child) करने से पहले अक्षय कुमार के सामने एक शर्त (Condition) रखी थी।

फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में आने वाले कलाकार अपने जीवन से जुड़े मजेदार खुलासे करते हैं। इस शो के पांचवे सीजन के एक एपिसोड में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना नजर आए थे। इस दौरान ट्विंकल ने बताया था कि उन्होंने अपने पति अक्षय कुमार से कह रखा था कि अगर वो समझदारी वाली फिल्मों में काम नहीं करेंगे तो वो दूसरा बच्चा नहीं करेंगी।


ट्विंकल खन्ना के इस खुलासे के बाद करण जौहर ने कहा था कि वाकई में जब अक्षय कुमार को दूसरा बच्चा चाहिए था तो उन्होंने अपनी फिल्मों का चयन बदल दिया था। वहीं, अक्षय कुमार ने मजाकिया अंदाज में करण से कहा था कि आप ट्विंकल को बढ़िया ढंग से जानते हो। मैं बता नहीं सकता कि मुझे रोजाना किन-किन चीजों से गुजरना पड़ता है। ट्विंकल खन्ना ने अपने दूसरे बच्चे के रूप में साल 2012 में नितारा को जन्म दिया था। अगर उस समय के आस-पास की अक्षय की फिल्मों पर नजर डालें तो हम पाते हैं कि उन्होंने एयरलिफ्ट, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, ओह माय गॉड और पैडमैन समेत कई अच्छे विषयों वाली फिल्मों में काम किया था।

Share:

भारी बारिश के चलते गांवों में घुस रहे मगरमच्छ, ग्रामीणों में दहशत

Sat Sep 14 , 2024
कटनी। जबलपुर कटनी (Jabalpur Katni) जिले की सीमा में बसे ढीमरखेड़ा तहसील (Dhimarkheda tehsil) के तीन गांवों में मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बरहटा गांव (Barhata village) की प्राथमिक शाला के बाजू के तालाब में दो-तीन दिनों से दो मगरमच्छ (Crocodile) देखने से स्कूली बच्चों सहित ग्रामीण परेशान है। इसी तरह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved