मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) इंडस्ट्री के सबसे फेमस और चहेते कपल्स में से एक हैं। दोनों ने जनवरी 2001 (Akshay Kumar Twinkle Khanna Marriage Anniversary) में एक-दूसरे का हाथ थामा था और शादी के बंधन में बंध गए थे, जिसके बाद से अब तक दोनों साथ में हैं। आज दोनों की शादी को 19 साल पूरे हो चुके हैं, यानी आज यह कपल अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की लव स्टोरी से लेकर उनके शादी तक के डिसीजन तक पहुंचने की स्टोरी काफी अलग और दिलचस्प है। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के दो बच्चे आरव और नितारा हैं।
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की पहली मुलाकात एक मैग्जीन के फोटोशूट के दौरान हुई थी और पहली ही नजर में अक्षय कुमार, ट्विंकल को अपना दिल दे बैठे थे। अक्षय ने ट्विंकल से अपने प्यार का इजहार किया और दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया, लेकिन तब तक दोनों एक-दूसरे को लेकर इतने सीरियस नहीं थे। फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान दोनों को अपने प्यार का एहसास हुआ और दोनों ने शादी का फैसला किया। ट्विंकल खन्ना ने अपनी मां डिंपल कपाड़िया से इस बारे में बात की। लेकिन, डिंपल कपाड़िया को पहले लगता था कि अक्षय कुमार गे हैं। बाद में यह कन्फ्यूजन दूर हुआ और दोनों की शादी हुई।
लेकिन, दोनों की शादी में एक और खास बात है और वह ये कि शादी से पहले दोनों की कुंडली का मिलान नहीं हुआ। बल्कि, ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी से पहले उनकी मेडिकल हिस्ट्री एकत्रित की थी। यानी, ट्विंकल खन्ना ने कुंडली नहीं, बल्कि मेडिकल टेस्ट के आधार पर अक्षय कुमार से शादी का फैसला लिया था। अक्षय कुमार को बाद में इस बात की जानकारी मिली थी कि ट्विंकल खन्ना ने उनके रिलेटिव्स से भी उनकी मेडिकल हिस्ट्री एकत्रित की थी। ट्विंकल ने खुद अक्षय कुमार से भी उनकी हेल्थ को लेकर सारे सवाल किए थे। अक्षय कुमार पहले तो ट्विंकल की इन सब बातों से हैरान थे। लेकिन, बाद में उन्हें एहसास हुआ कि ट्विंकल सही थीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved