नोएडा । नोएडा (Noida) सेक्टर 93ए (Sector 93A) में बने सुपरटेक ट्विन टावर्स (Twin Towers) को 21 अगस्त को दोपहर ढाई बजे (On August 21 at 2.30 pm) गिराया जाएगा (Will be Demolished) ।
नोएडा प्राधिकरण और एडिफिस कंपनी के बीच बैठक हुई, इसमें अपार्टमेंट एसोसिएशन के लोग भी शामिल हुए। एडिफिस ने अपनी एक रिपोर्ट सौंपी है जिसमें साफ कर दिया है कि, 21 अगस्त के दिन दोपहर 2:30 बजे ट्विन टावर को गिराया जाएगा। कंपनी ने बैठक में इमारत ध्वस्त करने को लेकर क्या क्या तैयारियां हुई और कितना काम रह गया है, इसकी जानकारी दी। इमारत को ध्वस्त करने को लेकर पिलर्स में होल किए जाने लगे हैं। इंजीनियरों ने बताया कि, प्रत्येक टावर के 11 प्राईमरी, सात सेकेन्ड्री तलों पर स्थित पिलर्स में ड्रिलिंग के माध्यम से होल कर दिये गये हैं और पिलर्स पर जीओ फाईबर क्लॉथ रैपिंग की जा चुकी है।
इसके साथ ही होल करने को लेकर केवल नौ पिलर्स ही बचे हैं, जिनमें रैपिंग का कार्य अगले तीन दिनों में पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये। 2 अगस्त से 20 अगस्त तक विभिन्न तलों पर स्थित पिलर्स में किये गये होल्स में विस्फोटक लगाया जाएगा। वहीं विस्फोटक की निगरानी के लिए परिसर में सीसीटीवी भी लगाए जाएंगे। विस्फोटक लगाने के बाद इमारत में प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी, ताकि कोई परिसर में घुस न सके, साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नोएडा प्राधिकरण ने तय किया है कि ब्लास्ट के वक्त के इम्राल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज को धूल से बचाने के लिए 31 जुलाई तक आयरन शीट की ऊंचाई तय कर उसे लगा दिया जाएगा।
एडिफिस इंजीनियरिंग ने बताया कि उन्होंने पुलिस विभाग से एनओसी लेने के लिए सभी डॉक्यूमेंट जमा कर दिए हैं और इसी हफ्ते एनओसी मिलने की संभावना भी है। इसके अलावा इसी हफ्ते एनडीआरएफ के साथ भी एक बैठक की जाएगी जिसमें टावर गिराने पर सुरक्षा के तमाम पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved