पर्थ। प्यार और शादी के आपने अलग अलग और अजीब अजीब मामले देखे होंगे, लेकिन शायद ही आपने देखा होगा कि करीब करीब एक ही तरह की दिखना वाली दो बहने एक ही लड़के से शादी करती हैं। ऑस्ट्रेलिया (Austrelia) के पर्थ में ऐसा ही हुआ है जब दो बहनों ने एक ही लड़के से सगाई की है और अब बहुत जल्द तीनों एक साथ ही शादी करने जा रहे हैं। सबसे दिलचस्प बात ये है कि लड़ने ने एक अमेरिकन रिएलिटी लाइव शो (American Reality Live Show) के दौरान जुड़वां बहनों को शादी के लिए प्रपोज किया था।
रिपोर्ट के मुताबिक जुड़वा बहनों के नाम हैं अन्ना और लूसी, जो 35 साल की हैं और दोनों ने बेन ब्रायन से सगाई की है। ब्रेन ब्रायन ऑस्ट्रेलिया (Austrelia) में इलेक्ट्रिशयन हैं और पिछले 10 सालों से दोनों बहनों को डेट कर रहे हैं। ब्रायन ने दोनों बहनों को शादी के लिए प्रपोज करने के लिए अनोखा तरीका निकाला और सबसे लेटेस्ट रिएलिटी शो टीएलसी एक्सट्रीम के दौरान बेन दोनों बहनों को एक पार्क में रोमांटिक पिकनिक पर ले गये। जहां ब्रायन ने दोनों बहनों को शादी के लिए पूछा। ब्रायन को डर लग रहा था कि दोनों बहनें शादी के लिए मानेंगी या नहीं, लेकिन ब्रायन को पता चला कि दोनों बहनें उनके प्रपोजल (proposal) का इंतजार कर रहीं थीं और प्रपोज करते ही दोनों बहनें शादी के लिए तैयार हो गईं।
लाइव शो में किया प्रपोज
ब्रायन ने लाइव शो के दौरान पिकनिक मनाते वक्त जुड़वां बहनों को शादी के लिए प्रपोज किया और दोनों बहनों ने खुशी से उछलते हुए उनके प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लिया। जिसके बाद ब्रायन ने लाइव शो में ही एक छोटा डिब्बा खोला, जिसमें से दो बड़े बड़े डायमंड रिंग निकले। जिसके बाद ब्रायन ने दोनों बहनों को बारी बारी से डायमंड रिंग पहना दिया। इंगेजमेंट रिंग में तीन बैंड बने हुए हैं, जिसके बारे में ब्रायन ने कहा कि ये उन तीनों की शादी की निशानी है।
ऑस्ट्रेलिया में शादी में समस्या
लाइव शो के दौरान ब्रायन ने जुड़वा बहनों को प्रपोज करते हुए कहा ‘अन्ना, तुम मेरे लिए दुनिया हो और मैं तुम्हारे साथ अपना जीवन बिताना चाहता हूं, और लुसी तुम भी मेरे लिए मेरी जिंदगी हो और मैं तुम्हारे साथ भी अपना जीवन बिताना चाहता हूं। आई लव यू, आई लव यू’। दोनों जुड़वां बहनें तो ब्रायन से शादी करने के लिए तैयार हो गईं हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में तीन लोगों को शादी करने की अनुमति नहीं है, लिहाजा अब तीनों कहीं और जाकर शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। ब्रायन और जुड़वां बहनें, मलेशिया, इंडोनेशिया या अमेरिका के किसी राज्य में जाकर शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
एक साथ बच्चे की प्लानिंग
ब्रायन ने कहा कि अब उसकी जिंदगी का मकसद दोनों बहनों को खुश रखना है, इसके लिए चाहे उसे कुछ भी क्यों ना करना पड़े। वहीं, दोनों बहनें चाहती हैं कि वो एक साथ ही गर्भवती हों और एक साथ ही बच्चे को जन्म दें, इसके लिए उन्होंने आईवीएफ टेक्नोलॉजी के बारे में भी सोचना शुरू किया है। वहीं, अन्ना ने कहा कि अगर वो गर्भवती होती हैं तो निश्चित है कि उनकी बहन भी फौरन गर्भवती हो जाएंगी। वहीं, दोनों बहनों ने कहा है कि वो पूरी कोशिश करेंगी कि पति ब्रायन को हमेशा खुश रखा जाए।
एक ही लड़के से शादी क्यों ?
दोनों बहनों ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि प्यार, प्यार होता है। इसीलिए दोनों बहनों को एक ही लड़के से शादी करने में कोई ऐतराज नहीं है। वहीं, गर्भवती होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी मां ने दोनों बहनों को एक साथ ही गर्भवती होने की सलाह दी है। लेकिन, ये कैसे संभव होगा, इसके लिए वो डॉक्टर से संपर्क में हैं। हालांकि, जुड़वां बहनों का मानना है कि दोनों अगर एक साथ गर्भवती होती हैं, तो दोनों को काफी परेशानी होने वाली है।
एक पति के साथ कैसे रहेंगी ?
इंटरव्यू के दौरान दोनों बहनों से पूछा गया कि आखिर वो एक पति के साथ कैसे रहेंगी? इस सवाल पर दोनों बहनों ने कहा कि हम दोनों का एक ही ब्वॉयफ्रेंड है, तो जाहिर सी बात है हम तीनों एक बेड पर ही सोएंगे। बहनों ने कहा कि ‘जुड़वां होनें की वजह से उनकी पसंद और नापसंद एक समान रही है और उनका टेस्ट भी एक समान ही रहा है, इसीलिए शायद उन दोनों को एक ही लड़का पसंद आया और जाहिर सी बात है हम जो भी करेंगे अब साथ ही करेंगे।’ दोनों बहनों की अनोखी शादी की ये कहानी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब पर इनकी कहानी काफी वायरल हो रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved