भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) जून के प्रथम सप्ताह में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की स्थिति को देखते हुए बारहवीं की परीक्षा के संबंध में आवश्यक निर्णय ले सकता है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) ने कहा कि निर्णय लेते समय परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोच्च वरीयता दी जाएगी। विभाग ने 12वीं की परीक्षा की आवश्यक तैयारियां पूर्व में ही कर ली गयी है। फिलहाल परीक्षा प्रणाली में कोई परिवर्तन प्रस्तावित
नहीं है। परिस्थितियां अनुकूल होने पर पुराने पैटर्न के अनुसार ही परीक्षाएं आयोजित की जायेगी। कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के कारण स्थगित की गई हायर सेकंडरी परीक्षा (Higher Secondary Examination) अब जून के आखिरी हफ्ते में शुरू हो सकती है। प्रदेश में कोरोना (Corona) की स्थिति की समीक्षा के बाद पांच जून को माशिम परीक्षा कार्यक्रम जारी कर सकता है। परीक्षा में काफी देरी होने के चलते तीन विषय की परीक्षा लेने पर विचार चल रहा है।
इसमें भाषा के दो में से एक और संकाय के तीन में से दो विषय चुने जा सकते हैं। शेष विषयों में आंतरिक मूल्यांकन (Internal Assessment) के आधार पर अंक देने पर विचार किया जा सकता है। इस परीक्षा में 7.25 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। परमार ने रक्षा मंत्री से सीबीएसई (CBSE) की परीक्षा के संबंध में अनुरोध किया कि राज्य की जमीनी हकीकत देखते हुए परीक्षा के संबंध में उचित निर्णय
लिया जाये। इसके साथ ही 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के शिक्षकों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता देने और विद्यार्थियों के वैक्सीनेशन के लिए त्वरित आवश्यक रणनीति तैयार करने के संबंध में निवेदन किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved