नई दिल्ली। भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर में से एक TVS Jupiter जल्द ही ज्यादा पावरफुल और धांसू अवतार में आ रहा है। भारत में 150 cc से ज्यादा सेगमेंट की बाइक में अपनी Apache Series से तहलका मचाने वाली टू-व्हीलर कंपनी TVS Motor Company जल्द ही भारत में अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर जुपिटर को नए अवतार TVS New Jupiter 125 में लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही टीवीएस भारत (India) में 125 cc सेगमेंट में भी एक नई बाइक पेश करने वाली है, जो कि नेक्स्ट जेनरेशन TVS Fiero 125 है।
टीवीएस की बजाज से होगी टक्कर
टीवीएस फिएरो का कभी भारतीय बाइक मार्केट में जलवा था, लेकिन समय के साथ इसका अस्तित्व खत्म हो गया और टीवीएस मोटर कंपनी इंडिया में 125 सीसी बाइक सेगमेंट में ग्राहकों को ज्यादा विकल्प देने में सफल नहीं रही। इसकी वजह से बजाज ऑटो का इस सेगमेंट में दबदबा हो गया और उसने कई सारी बाइक्स मार्केट में उतार दी। अब खबर आ रही है कि बजाज, हीरो समेत अन्य कंपनियों की बाइक से मुकाबले के लिए टीवीएस भी अपनी पॉपुलर बाइक मॉडल को New TVS Fiero 125 के रूप में पेश करने वाली है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स से लैस होगी। इसमें Apache RTR 160 4V बाइक की झलक दिख सकती है। वहीं, इंजन की बात करें तो नई फिएरो 125 में Star City 125 का इंजन हो सकता है।
बेहतर लुक-फीचर्स और इंजन से लैस होगा नई जुपिटर
आपको बता दें कि टीवीएस मोटर कंपनी अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर जुपिटर को बेहतर लुक और फीचर्स के साथ ही नए इंजन के साथ पेश करने वाली है, जो कि TVS New Jupiter 125 होगी। इसमें 125 सीसी का इंजन होगा, जो कि ज्यादा पावरफुल और बेहतर स्पीड से लैस होगा। इस स्कूटर में एक छोटा से एलसीडी स्क्रीन भी हो सकता है। अपकमिंग जुपिटर 125 में TVS NTorq जैसा इंजन देखे को मिल सकता है। माना जा रहा है कि इस साल फेस्टिवल सीजन में नए जुपिटर 125 को सडकों पर देखा जा सकेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved