• img-fluid

    TVS ने लॉन्च किया प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘टीवीएस एक्स’, सिंगल चार्ज में चलेगा इतने किलोमीटर

  • August 24, 2023

    नई दिल्ली। टीवीएस मोटर (TVS Motar) ने भारत (India) और विदेशों में युवा आबादी को ध्यान में रखते हुए प्रीमियम इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर (electric crossover) दोपहिया स्कूटर ‘टीवीएस एक्स’ (TVS-X) को लॉन्च (launch) किया है। कंपनी ने इसे 2.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। सिंगल चार्ज में यह स्कूटर 140 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह स्कूटर 0- 2.6 सेकंड में 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 105 किमी की होगी।

    क्या खास इस स्कूटर में? 

    • अधिकतम पावर 11 किलोवाट (15 पीएस), रेटेड पावर 7 किलोवाट (9.5 पीएस), टॉर्क 40 एनएम
    • एल्यूमीनियम एलॉय फ्रेम और सिंगल-साइडेड रियर स्विंगआर्म
    • 10.2 इंच टीएफटी टचस्क्रीन
    • तीन राइडिंग मोड “Xtealth”, “Xtride” और “Xonic”
    • मल्टी-लेवल री-जेन मोड
    • एबीएस (केवल अगला पहिया)
    • क्रूज़ कंट्रोल
    • रिवर्स एसिसटेंट
    • TVS SmartXonnect कनेक्टेड
    • लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑन बोर्ड गेम्स, वेब ब्राउज़र
    • लाइव लोकेशन शेयरिंग, कॉल और मैसेज
    • राइडर की सुरक्षा और सहायता के लिए TVS स्मार्ट Xhield

    युवा अबादी को ध्यान में रखकर उतार गया 

    यह दमदार बैटरी पैक से लैस है। टीवीएस मोटर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के.एन.राधाकृष्णन ने कहा, टीवीएस एक्स 2,49,990 रुपये (एक्स-शोरूम बेंगलुरु) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। पोर्टेबल 950वॉट चार्जर 16,275 रुपये (जीएसटी सहित) पर और तीन किलोवॉट का एक स्मार्ट एक्स होम रैपिड चार्जर भी विकल्प के रूप में उपलब्ध है। कंपनी के प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने कहा,हम युवा आबादी (मिलेनियल्स व जेन जी) को लक्षित कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि यह हरित और अधिक टिकाऊ भविष्य के लिए प्रौद्योगिकी तथा नवाचार का उपयोग करने की कंपनी की प्रतिबद्धता दर्शाता है।

    Share:

    पंजाब के बाद अब हरियाणा पर नजर, खास तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी

    Thu Aug 24 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । मिशन (Mission) 2024 की तैयारी में सारे दल जुटे नज़र (vision) आ रहे है। बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, इनेलो और जीजीपी सभी राजनीतिक (Political) पार्टियों ने अपने चुनावी अभियान (election campaign) की शुरूआत कर दी है। पहले दिल्ली, फिर पंजाब और अब हरियाणा में जीत के लिए आम आदमी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved