नई दिल्ली। टीवीएस मोटर (TVS Motar) ने भारत (India) और विदेशों में युवा आबादी को ध्यान में रखते हुए प्रीमियम इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर (electric crossover) दोपहिया स्कूटर ‘टीवीएस एक्स’ (TVS-X) को लॉन्च (launch) किया है। कंपनी ने इसे 2.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। सिंगल चार्ज में यह स्कूटर 140 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह स्कूटर 0- 2.6 सेकंड में 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 105 किमी की होगी।
क्या खास इस स्कूटर में?
युवा अबादी को ध्यान में रखकर उतार गया
यह दमदार बैटरी पैक से लैस है। टीवीएस मोटर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के.एन.राधाकृष्णन ने कहा, टीवीएस एक्स 2,49,990 रुपये (एक्स-शोरूम बेंगलुरु) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। पोर्टेबल 950वॉट चार्जर 16,275 रुपये (जीएसटी सहित) पर और तीन किलोवॉट का एक स्मार्ट एक्स होम रैपिड चार्जर भी विकल्प के रूप में उपलब्ध है। कंपनी के प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने कहा,हम युवा आबादी (मिलेनियल्स व जेन जी) को लक्षित कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि यह हरित और अधिक टिकाऊ भविष्य के लिए प्रौद्योगिकी तथा नवाचार का उपयोग करने की कंपनी की प्रतिबद्धता दर्शाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved