• img-fluid

    TVS Jupiter ZX ब्लूटूथ और वॉयस असिस्टेंट फीचर्स के साथ लॉन्च, 80,973 रुपये है कीमत

  • March 15, 2022


    मुंबई: टीवीएस जुपिटर जेडएक्स (TVS Jupiter ZX) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसमें कंपनी ने कई अपडेट फीचर्स को शामिल किया है. इस स्कूटर में कंपनी ने Smartxonnect फीचर्स के साथ पेश किया है. इसमें वॉयस असिस्टेंट का भी फीचर्स मिलेगा. इसकी कीमत 80.973 (एक्स शो रूम, दिल्ली) है. यह दो नए कलर में आई है, जो मैटे ब्लैक और कॉपर ब्राउन कलर हैं.

    टीवीएस ने पहली बार ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर्स जूपिटर ग्रैंड स्कूटर में पेश किया था. इसमें भी यही नाम Smartxonnect दिया गया था. इसकी मदद से यूजर्स को डिजिटल कंटोल, वॉयस असिस्टेंट और नेविगेशन और SMS/Call अलर्ट के साथ आता है.

    टीवीएस Smartxonnect प्लेटफॉर्म ब्लूटूथ इनेबल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म के साथ आता है. यह टीवीएस कनेक्ट मोबाइल ऐप के साथ मिलकर काम करता है. यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करता है. इसमें सिल्वर ओएक नकलर इनर पैनल्स दिया गया है. इसमें डुअल टोन सीट कलर और फ्रेस डिजाइन पैटर्न दिया गया है. इस वेरियंट में बैक सीट पर रेस्ट सपोर्ट भी दिया गया है.

    Share:

    Vastu Tips: जाने-अनजाने की गईं ये गलतियां भी बन सकती हैं आर्थिक संकट की वजह

    Tue Mar 15 , 2022
    डेस्क: शास्त्रों में माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) को धन की देवी कहा गया है. माना जाता है किसी भी व्यक्ति को अगर जीवन में धन और समृद्धि तभी प्राप्त होती है, जब माता लक्ष्मी की उस पर विशेष कृपा होती है. ले​किन कई बार काफी मेहनत करने के बावजूद हमें मन मुताबिक परिणाम नहीं मिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved