मुंबई: टीवीएस जुपिटर जेडएक्स (TVS Jupiter ZX) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसमें कंपनी ने कई अपडेट फीचर्स को शामिल किया है. इस स्कूटर में कंपनी ने Smartxonnect फीचर्स के साथ पेश किया है. इसमें वॉयस असिस्टेंट का भी फीचर्स मिलेगा. इसकी कीमत 80.973 (एक्स शो रूम, दिल्ली) है. यह दो नए कलर में आई है, जो मैटे ब्लैक और कॉपर ब्राउन कलर हैं.
टीवीएस ने पहली बार ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर्स जूपिटर ग्रैंड स्कूटर में पेश किया था. इसमें भी यही नाम Smartxonnect दिया गया था. इसकी मदद से यूजर्स को डिजिटल कंटोल, वॉयस असिस्टेंट और नेविगेशन और SMS/Call अलर्ट के साथ आता है.
टीवीएस Smartxonnect प्लेटफॉर्म ब्लूटूथ इनेबल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म के साथ आता है. यह टीवीएस कनेक्ट मोबाइल ऐप के साथ मिलकर काम करता है. यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करता है. इसमें सिल्वर ओएक नकलर इनर पैनल्स दिया गया है. इसमें डुअल टोन सीट कलर और फ्रेस डिजाइन पैटर्न दिया गया है. इस वेरियंट में बैक सीट पर रेस्ट सपोर्ट भी दिया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved