• img-fluid

    TVS Apache RTR 310 जल्द होगी लॉन्च, कंपनी ने शुरू की प्री-बुकिंग

  • August 25, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । बीएमडब्ल्यू देश में G310R और G310 GS भी बेच रही है। तीनों बाइक (Bike) एक ही प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं और एक ही पावरट्रेन (powertrain) का उपयोग करती हैं। उम्मीद है कि टीवीएस (TVS) अपाचे 310 स्ट्रीट में बीएमडब्ल्यू जी310आर और अपाचे आरआर310 वाले फीचर्स (features) और कंपोनेंट्स (components) साझा किए जाएंगे। नई मोटरसाइकिल में आक्रामक फ्रंट डिज़ाइन नए एलॉय व्हील्स और नए कलर ऑप्शन मिल सकते हैं।


    लॉन्च होते ही इन बाइक्स को देगी टक्कर
    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। TVS Apache 310 जल्द इंडियन मार्केट में लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी ने आज इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। 6 सितंबर को लॉन्च होने वाले इस बाइक में क्या कुछ है खास आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं।

    लॉन्च होते ही इन बाइक्स को देगी टक्कर
    लॉन्च होने के बाद ये बाइक केटीएम 390 ड्यूक, होंडा सीबी300आर और अपकमिंग यामाहा एमटी-03 को टक्कर देने के लिए तैयार है। अगर आप भी इस अपकमिंग बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप इसकी प्री बुकिंग करवा सकते हैं। इसके लिए आप अपनी नजदीकी शो-रूम या फिर आधिकारिक हैंडल पर जा सकते हैं।

    अपाचे आरआर 310
    टीवीएस वर्तमान में अपाचे आरआर 310 फुली-फेयर्ड बाइक को फ्लैगशिप मॉडल के रूप में बेच रही है, जिसे टीवीएस और बीएमडब्ल्यू द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है। बीएमडब्ल्यू देश में G310R और G310 GS भी बेच रही है। तीनों बाइक एक ही प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं और एक ही पावरट्रेन का उपयोग करती हैं।

    उम्मीद है कि टीवीएस अपाचे 310 स्ट्रीट में बीएमडब्ल्यू जी310आर और अपाचे आरआर310 वाले फीचर्स और कंपोनेंट्स साझा किए जाएंगे। नई मोटरसाइकिल में आक्रामक फ्रंट डिज़ाइन, नए एलॉय व्हील्स और नए कलर ऑप्शन मिल सकते हैं।

    टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 अपाचे आरआर 310 के समान चेसिस पर आधारित होगी। हालांकि, इसमें नेकेड स्ट्रीटफाइटर लुक सहित काफी अलग स्टाइलिंग एलीमेंट होंगे और ये साइड में फेयरिंग नहीं होगी। हेडलैंप पैनल के साथ फ्रंट काउल भी आरआर 310 की तुलना में अधिक शार्प और शानदार दिखने की उम्मीद है।

    Share:

    कुछ ही दिनों में ये 2 बाइक्स लेने वाली हैं धमाकेदार एंट्री, जानें क्या है खास?

    Fri Aug 25 , 2023
    नई दिल्‍ली (New dehli) । Hero MotoCorp 29 अगस्त को भारतीय बाजार (Indian market) में Karizma XMR लॉन्च (launch) करने की तैयारी कर रही है। निर्माता नए टीजर जारी कर रहा है और उन्होंने मोटरसाइकिल के ब्रांड एंबेसडर (brand ambassador) के रूप में ऋतिक रोशन को भी वापस (Back) लाया है। अब निर्माता ने जो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved