img-fluid

टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ होने वाला है बंद, ये है बड़ा कारण

November 25, 2021

मुंबई। टीवी की दुनिया में लोगों को अक्सर शो के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. बीते दिनों टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ (Bade Achhe Lagte Hain 2) को बड़े जोर-शोर से शुरू किया था. खबर है कि अब दिशा परमार (Disha Parmar) और नकुल मेहता (Nakuul Mehta) स्टारर ये शो पर जल्द ही ताला डलने वाला है. बताया जा रहा है कि शो जल्द ही ऑफ ऐयर ( off-air) होने वाला है.



इस शो को टीवी क्वीन एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है. इसकी कहानी में राम और प्रिया की लव स्टोरी दिखाई नजर आ रही है. जिसमें अदाकारा दिशा परमार (Disha Parmar) और नकुल मेहता (Nakuul Mehta) लीड रोल में नजर आ रहे हैं. खबरों की मानें तो टीवी सीरियल को शुरू हुए ज्यादा वक्त भी नहीं हुआ है लेकिन ये अब बंद होने वाला है. क्योंकि शो को दर्शकों का प्यार नहीं मिला.
कहा जा रहा है कि ये शो काफी जल्दी बंद होने वाला है. यह भी कहा गया है कि मेकर्स को शो से काफी उम्मीदें थी लेकिन TRP लिस्ट पर ये शो फिसड्डी साबित हुआ है. इसलिए 20 अगस्त 2021 को ही ऑन एयर हुआ ये शो 3 महीने अंदर ही बंद हो जाए.
बता दें कि ये शो एकता कपूर के प्रोडक्शन (Ekta Kapoor’s production) तले बने सुपरहिट सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ का सीक्वल है. दूसरे सीजन में राम कपूर और साक्षी तंवर की जगह दिशा परमार और नकुल मेहता की जोड़ी को कास्ट किया था. पहले शो ने सफलता के कई रिकॉर्ड बनाए थे. इसलिए बड़ी उम्मीद के साथ मेकर्स ने ये शो बनाया था.

Share:

गौतम गंभीर को मिला ISIS का दूसरा धमकी भरा ईमेल, कहा- हम तुम्हें मारना चाहते थे, कल बच गए

Thu Nov 25 , 2021
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर (BJP MP Gautam Gambhir) ने बुधवार को दूसरा धमकी भरा ईमेल (second threatening email) मिलने के बाद दिल्ली पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। गंभीर के मुताबिक उन्हें दूसरा ईमेल “isiskashmir@gmail.com” आईडी से मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ईमेल में लिखा है कि, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved