मुंबई। टीवी की दुनिया में लोगों को अक्सर शो के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. बीते दिनों टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ (Bade Achhe Lagte Hain 2) को बड़े जोर-शोर से शुरू किया था. खबर है कि अब दिशा परमार (Disha Parmar) और नकुल मेहता (Nakuul Mehta) स्टारर ये शो पर जल्द ही ताला डलने वाला है. बताया जा रहा है कि शो जल्द ही ऑफ ऐयर ( off-air) होने वाला है.
इस शो को टीवी क्वीन एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है. इसकी कहानी में राम और प्रिया की लव स्टोरी दिखाई नजर आ रही है. जिसमें अदाकारा दिशा परमार (Disha Parmar) और नकुल मेहता (Nakuul Mehta) लीड रोल में नजर आ रहे हैं. खबरों की मानें तो टीवी सीरियल को शुरू हुए ज्यादा वक्त भी नहीं हुआ है लेकिन ये अब बंद होने वाला है. क्योंकि शो को दर्शकों का प्यार नहीं मिला. कहा जा रहा है कि ये शो काफी जल्दी बंद होने वाला है. यह भी कहा गया है कि मेकर्स को शो से काफी उम्मीदें थी लेकिन TRP लिस्ट पर ये शो फिसड्डी साबित हुआ है. इसलिए 20 अगस्त 2021 को ही ऑन एयर हुआ ये शो 3 महीने अंदर ही बंद हो जाए. बता दें कि ये शो एकता कपूर के प्रोडक्शन (Ekta Kapoor’s production) तले बने सुपरहिट सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ का सीक्वल है. दूसरे सीजन में राम कपूर और साक्षी तंवर की जगह दिशा परमार और नकुल मेहता की जोड़ी को कास्ट किया था. पहले शो ने सफलता के कई रिकॉर्ड बनाए थे. इसलिए बड़ी उम्मीद के साथ मेकर्स ने ये शो बनाया था.