इंदौर। प्रदेश में चल रही फिल्म और वेब सीरिज की शूटिंग के साथ ही अगले हफ्ते से इंदौर में टीवी सीरियल और अगले महीने के पहले सप्ताह में साउथ की फिल्म के कुछ सीन फिल्माए जाएंगे। इंदौर के खाते में आने वाले कुछ महीनों में साउथ की फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड की फिल्मों की शूटिंग भी है।
टीवी चैनल दंगल के शो ‘पलकों की छांव में’ का दस दिन से ज्यादा का शेड्यूल इंदौर और उज्जैन में होना है। पांच दिन उज्जैन में शूट के बाद इंदौर में 6 से 7 दिन शूट होना है। इंदौर में आगामी कुछ और प्रोजेक्ट्स भी हैं, जिनमें साउथ की फिल्में भी शामिल हैं। अगले महीने महू, पातालपानी और कालाकुंड में एक हफ्ते साउथ की फिल्म ‘दसेरा’ शूट होना है, जिसके लिए टीम दो महीने पहले इंदौर और आसपास की लोकेशन देखकर गई थी। इस फिल्म का ट्रेलर भी लांच हो चुका है। फिल्म के फाइनल कुछ सीक्वेंस ही यहां फिल्माए जाना हैं। इंदौर के लाइन प्रोड्यूसर के मुताबिक, अगले महीने एक और बॉलीवुड फिल्म की भी शूटिंग होना है, जिसकी कहानी इंदौर की ही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved