img-fluid

‘कमला हैरिस के खिलाफ बोलने के लिए टीवी वालों ने कॉल किया, मैं उनकी रेटिंग मशीन’; ट्रंप का दावा

August 26, 2024

वॉशिंगटन। शिकागो में अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का कन्वेंशन भाषण समाप्त होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने एक चैनल पर अपना बयान दिया था। उनके इस कदम की आलोचना हुई थी। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि टीवी चैनल से मुझे कॉल करके पूछा गया था कि क्या मैं हैरिस की आलोचना करना चाहूंगा। मैं ऐसा करने के लिए सहमत हो गया। मैनें अपनी ओर से चैनल को कॉल नहीं किया था।

उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि एक अखबार की लेखक ने मेरे बारे में गलत लिखा था। ट्रंप ने कहा कि मुझे टीवी पर जाने और किसी चीज के लिए कॉल करने की जरूरत नहीं पड़ती। वे मुझे कॉल करते हैं। इसे रेटिंग कहते हैं। चैनल से बात करते हुए ट्रंप ने हैरिस की टिप्प्णियों पर नाराजगी जताई थी और लगातार बोलते रहे। चैनल ने उनको रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे माने नहीं। इसके दस मिनट बाद चैनल ने उनको बताया था उनका समय समाप्त हो गया है।


उन्होंने हैरिस के बारे में कहा कि कमला ने अपने भाषण में फ्रेकिंग, अपराध, मुद्रास्फीति को लेकर कोई जिक्र नहीं किया। यह अस्पष्ट और कमजोर भाषण था। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं। वह व्हाइट हाउस में पहुंचने की उम्मीद लगाए हैं। जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी ने मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाया था। दरअसल राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले दिनों खुद को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से बाहर कर लिया था।

Share:

रजनीकांत के बयान पर तमिलनाडु में सियासी भूचाल; DMK नेताओं ने घेरा

Mon Aug 26 , 2024
चेन्नई। फिल्म अभिनेता (film actor) रजनीकांत (Rajinikanth) के बयान (statement) को लेकर तमिलनाडु (Tamil Nadu) में सियासी भूचाल (Political turmoil) आ गया है। DMK नेताओं ने रजनीकांत को घेरना शुरू कर दिया है। तमिलनाडु के मंत्री और डीएमके नेता दुरई मुरुगन ने रविवार को पुराने छात्र वाले बयान पर अभिनेता रजनीकांत पर हमला बोला। उन्होंने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved