• img-fluid

    दूरदर्शन में टीवी कक्षा का प्रसारण कल से होगा

    January 03, 2021

    • 4 जनवरी से दूरदर्शन चैनल में टीवी कक्षा का प्रसारण किया जा रहा है। इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने निर्देश दिए हैं।

    भोपाल। कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के स्कूल पूरी तरह से बंद है। परंतु इन स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए आनलाइन पढ़ाई लगातार जारी है। 4 जनवरी से दूरदर्शन चैनल में टीवी कक्षा का प्रसारण किया जा रहा है। राज्य शिक्षा केंद्र ने जिला परियोजना समन्वयकों से कहा कि यह प्रसारण देखने बच्चे वंचित न रहे इसकी जिम्मेदारी शिक्षकों की होगी। शिक्षक मोहल्ला कक्षाओं में जाकर इस प्रसारण के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराएंगे। जिन बच्चों के पास टीवी नहीं है ऐसे बच्चों को ग्राम पंचायत या फिर आसपास जिनके पास टीवी है उनके घर ले जाकर प्रसारण दिखाने का काम शिक्षकों का होगा।

    राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किए निर्देश
    राज्य शिक्षा केंद्र ने कहा कि ऐसे शासकीय स्कूल विद्यार्थी, जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है। उनके लिए शिक्षक, उनके पड़ोस में रहने वाले अन्य विद्यार्थी, रिश्तेदार, कॉलेज जाने वाले बड़े भाई-बहन के साथ समूह निर्माण कर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रेडियो स्कूल एवं डिजिटल सामग्री तक पहुंच बनाने का प्रयास कर सकते हैं। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र ने निर्देश जारी कर दिए हैं। कोविड-19 संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए मार्च के बाद से ही स्कूल बंद हैं। ऐसे में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा स्कूली बच्चों को पढ़ाने के लिए हमारा घर हमारा विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पहली से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक पर आधारित नियमित शिक्षण सुविधा घर पर ही उपलब्ध कराने के दृष्टिगत प्रतिदिन सुबह 11 से दोपहर 12 बजे एवं शाम 5 से 5:30 बजे रेडियो स्कूल आरंभ किया गया है। साथ ही छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए पाठ्य पुस्तक पर आधारित शिक्षण व्यवस्था के लिए मप्र दूरदर्शन पर सुबह 11 से 12:30 बजे टीवी कक्षा का प्रसारण 4 जनवरी से किया जाएगा। इसके लिए शिक्षकों व विद्यार्थियों के बीच सतत संपर्क द्वारा शिक्षण प्रक्रिया के व्यवस्थित रूप से संचालन के लिए शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं।

    Share:

    मुख्यमंत्री से फिर मिलेंगे मंडीकर्मी

    Sun Jan 3 , 2021
    भोपाल। अपनी तीन सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदेश की मंडियों के करीब 10 हजार कर्मचारी नाराज हैं और वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का मन बना रहे हैं। इसे लेकर सरकार को दिया गया तीन दिन का अल्टीमेटम भी दिया गया था, जो खत्म हो गया। हालांकि, मंडीकर्मियों से सरकार के प्रतिनिधि चर्चा कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved