img-fluid

इस Solar Generator से चलेंगे TV और लैपटॉप, लाइट जाने के बाद भी नहीं रुकेगा कोई काम

September 18, 2022

नई दिल्ली: गर्मी के मौसम में बिजली गुल होने के समस्या बनी रहती है. कई बार तो दूरदराज के इलाकों में घंटों तक बिजली नहीं आती है. खास कर अगर शाम में काफी देर के लिए बजली चली गई तो ऐसे में लोगों की परेशानी और भी बढ़ जाती है. गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो जाता है.

साथ ही पूरा घर अंधेरे में डूब जाता है. ऐसे में लोगों को कैंडल लाइट या फिर अंधेरे में ही डिनर करना पड़ता है. पर आपको अब बिजली गुल होने के बाद परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि अब मार्केट में Solar Generator उपलब्ध हैं, जो काफी किफायती रेट पर मिल रहे हैं. खास बात है कि यह इन्वर्टर से भी काफी सस्ता होता है. साथ ही इसमें बार-बार बैटरी बदलने की भी जरूरत नहीं है. ऐसे में यह आपके लिए शानदार होगा.

दरअसल, जिस जनरेटर के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम SARRVAD Portable Solar Power Generator ST-500 है. यह छोटा और कॉम्पैक्ट होने के साथ-साथ पोर्टेबल भी है. इस सोलर जनरेटर की डिजाइनिंग भी काफी शानदार है. इसे आप सूरज की रोशनी से भी चार्ज कर सकते हैं. चार्ज होने के बाद आप इसके जरिए पंखे, टीवी और बल्ब चला सकते हैं. ये घंटों तक पावर बैकअप देने में सक्षम है.


100W to 110W, 18-24V/5A के साथ सूरज की किरणों से चार्ज कर सकते हैं
बात अगर इसकी कीमत की करें, तो ये आपको ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर 10 से 15 हजार रुपये में मिल जाएगा. वहीं, इसकी क्षमता 60000mAh items, SARRVAD 518 Wh/140000mAh,3.7V है. ये बेहद ही कॉम्पैक्ट है और आप हाइकिंग के दौरान भी इसे साथ ले जा सकते हैं. आप इस सोलर पैनल 100W to 110W, 18-24V/5A को साथ सूरज की किरणों से चार्ज कर सकते हैं.

एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए कैरी कर सकते हैं
इसके अलावा इसमें चार्जिंग पोर्ट भी दिए गए हैं. इस चार्जिंग पोर्ट की सहायता से आप अपने मोबाइल या दूसरे डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं. ये सोलर जनरेटर काफी पोर्टेबल हैं. इसे आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए कैरी कर सकते हैं.

Share:

सालभर में 150 फीसदी का रिटर्न देने वाली कंपनी ने अब किया स्टॉक स्पिल्ट का ऐलान

Sun Sep 18 , 2022
नई दिल्ली: मफतलाल इंडस्ट्रीज स्टॉक्स को स्प्लिट करने जा रही है. कंपनी अपने 1 शेयर को 5 में बांटेगी. कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजारों को भेजी गई सूचना में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कंपनी के अनुसार, 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved