img-fluid

टीवी कलाकार रसिक दवे का 65 वर्ष की उम्र में निधन

July 30, 2022

मुंबई। हिंदी और गुजराती सीरियल (Hindi and Gujarati serials) में फेमस एक्टर रसिक दवे (Famous Actor Rasik Dave) का 65 साल की आयु में मुंबई में देर रात निधन (death) हो गया. उनकी किडनी खराब हो गई थीं. वे 15 दिन से हॉस्पिटल में एडमिट (Admit in hospital 15 days) थे।

रसिक दवे एक प्रसिद्ध टीवी अभिनेता थे. वे संस्कार धरोहर अपनों की, सीआईडी, कृष्णा जैसे कई लोकप्रिय टीवी शो का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अभिनेत्री केतकी दवे से शादी की थी।


केतकी और रसिक रियलिटी शो नच बलिए में भी दिखाई दिए और कई टीवी शो के चेहरा रह चुके हैं. निर्माता जेडी मजीठिया ने सोशल मीडिया पर दवे के निधन की पुष्टि की. जेडी कई नाटकों में दवे के साथ काम कर चुके हैं।

जेडी मजेठिया ने बातचीत में कहा कि दवे पिछले कई सालों से डायलिसिस पर थे. 15 दिन पहले ही उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. केतकी और रसिक के दो बच्चे रिद्धी और अभिषेक हैं।

Share:

फेमस पॉप सिंगर शकीरा मुश्‍किल में आईं, मिल सकती है उन्‍हें 8 सालों की जेल

Sat Jul 30 , 2022
मशहूर पॉप सिंगर शकीरा (Famous Pop Singer Shakira) को बड़ा झटका लग सकता है। उन्‍हें आठ साल के लिए जेल हो सकती है। मामला टैक्‍स चोरी (Pop Singer Shakira-Tax Evasion) से जुड़ा है। दरअसल, पॉप सिंगर शकीरा ( Pop Singer Shakira) पर करीब 117 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगा है। स्पैनिश प्रॉसीक्यूटर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved