नई दिल्ली (New Delhi)। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रियासी में हुए आतंकी हमले में टीवी एक्टर पंकित ठक्कर (Pankit Thakkar) बाल-बाल बचे. उन्होंने बताया कि कैसे वह इस हमले से बच निकले. पंकित ठक्कर (Pankit Thakkar) ‘दिल मिल गए’, ‘कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन’, ‘बहू हमारी रजनी कांत’, ‘तुझसे है ‘ समेत कई शो में अपने दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं.
पंकित ठक्कर ने कहा कि वह कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे. हालांकि, दर्शन करने से पहले ही उन्हें हमले के बारे में पता चल गया था और वे अपने होटल लौट आए. उन्होंने बताया कि वह अपनी तीर्थयात्रा पूरी नहीं कर पाए. एक मीडिया आउटलेट को दिए इंटरव्यू में पंकित ने कहा, ‘यह बेहद भयानक था. मुझे इस डर से बाहर आने और इसके बारे में बात करने में कई दिन लग गए थे. मैंने लोगों को दर्द और छटपटाहट में देखा. यह डरावना था. मैं जम्मू के रियासी में हाल में हुए आतंकी हमले से बहुत दुखी और आक्रोशित हूं.’
तीर्थयात्रियों से भरी बस पर आतंकवादियों ने किया था हमला
9 जून को तीर्थयात्रियों को ले जा रही 53 सीटों वाली बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था. यह बस शिव खोरी मंदिर से कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी. इस हमले में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकवादियों का स्केच जारी किया और उसके बारे में जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved